Saturday , July 27 2024

यूपी में दोबारा लौटेगी योगी सरकार, जनता का मूड सामने आया

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरे बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी करने जा रही है।  एबीपी- सी वोटर के सर्वे में साफ साफ निकल कर आया है कि अभी चुनाव हो जाएं तो बीजेपी आराम से पूर्ण बहुमत हासिल कर लेगी। हालांकि इस सर्वे में पिछले चुनावों की 48 सीटों की तुलना में समाजवादी पार्टी को 152 से 160 तक सीटों का अनुमान लगाया गया है। सर्वे में बीएसपी और कांग्रेस की हालत बेहद पतली दिखाई दे रही है। मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी पिछली बार की 19 सीटों की तुलना में इस बार केवल 16 से 20 तक ही सीटें पाती दिखाई जा रही है। उधर कांग्रेस के 2017 की 7 सीटों की तुलना में 2022 में केवल 2 से 6 सीटों तक ही सिमटने का अनुमान लगाया जा रहा है।

2022 के विधान सभा चुनावों को लेकर ये अनुमान एबीपी- सी वोटर के सर्वे का है, लेकिन साधना प्लस चैनल और द ब्राइवेंट न्यूज़ के यूपी में फैले रिपोर्ट्स का फीडबैक इससे थोड़ा अलग है।  हमारे मीडिया ग्रुप के रिपोर्ट्स का फीडबैक बता रहा है कि इस सर्वे में बीजेपी की बढ़त को  कुछ कम करके बताया जा रहा है। बेहद सुधरी कानून व्यवस्था, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, आर्थिक रूप से कमज़ोर तबके को सीधी मदद, अयोध्या का राम मंदिर, हिन्दुत्व, दंगा रहित शासन  जैसे मुद्दों को इस सर्वे में बेहद कम करके आंका गया है। इसके अलावा केन्द्र सरकार की विकास योजनाएं, देश के बॉर्डर की मजबूत होगी सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना के बाद लगातार यूपी में बढ़ रहे निवेश को भी उतना महत्व नहीं दिया गया है। इस निवेश के कारण कोरोना के दौरान पैदा हुए रोजगार संकट को काबू कर लिया गया है। इन सब मुद्दों का फायदा भी बीजेपी को मिलेगा। 

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …