Tuesday , May 21 2024

अखिलेश यादव बोले- मैं नहीं लड़ूंगा उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव, आरएलडी के साथ गठबंधन फाइनल

लखनऊ, इंद्रा यादव। 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीतिक में सियासी गर्माहट तेज होती जा रही है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल मैदान में उतर गए हैं।

खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी ने भी फिर से सत्ता में वापसी के लिए अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि, वह खुद आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

अखिलेश यादव का योगी पर तंज, बोले- जिस सोफे पर सीएम बैठते हैं वो सपा सरकार ने खरीदा

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव नहीं करने की घोषणा की है। इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि, वह उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन हुआ

इस दौरान अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन को लेकर भी टिप्पणी की। सपा अध्यक्ष ने बताया, ‘राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर विचार विमर्श किया जाना है।

Lucknow : अखिलेश यादव ने आचार्य नरेंद्र देव की समाधि स्थल पर अर्पित की पुष्पांजलि

उल्लेखनीय है कि, अखिलेश यादव ने यह घोषणा ऐसे वक्त में की है, जब मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर दिए उनके बयान पर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है।

अखिलेश ने की जिन्ना की तारीफ

बीते दिन हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पाकिस्तान के पहले गवर्नर जिन्ना की तारीफ करते हुए नजर आए थे और साथ ही भारत की आजादी में उसके योगदान की भी बात कही थी।

यूपी चुनाव से पहले साइकिल पर सवार हुए कई नेता, अखिलेश यादव ने किया स्वागत

अखिलेश यादव के इसी बयान पर सियासी विवाद खड़ा हो गया। सपा अध्यक्ष के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है।

Check Also

वाराणसी: आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के दाखिल अर्जेंट वाद पर सुनवाई आज

आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के लिए दाखिल अर्जेंट वाद पर रविवार यानी आज सिविल …