Wednesday , September 18 2024

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरदार पटेल की मूर्ति का किया अनावरण, विपक्ष पर साधा निशाना

लखनऊ। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर रविवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत निराला नगर स्थित पटेल पार्क में लौह पुरुष सरदार जी की मूर्ति का अनावरण बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया।

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा, क्षेत्र में 2 सड़कें न बनने से हैं नाराज

इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया,  सदस्य विधानपरिषद अवनीश कुमार सिंह व स्थनीय विधायक डा.नीरज बोरा उपस्थित रहे।

सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व के बारे में बताया

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की व्यक्तित्व के बारे में लोगों को अवगत कराया। वहीं सरदार वल्लभ पटेल द्वारा देश की आजादी में अभिन्न योगदान के बारे में जानकारी दी।

Lucknow : अखिलेश यादव ने आचार्य नरेंद्र देव की समाधि स्थल पर अर्पित की पुष्पांजलि

विपक्ष पर साधा निशाना

साथ ही विपक्ष की पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में गुंडे माफियाओं के बोलबाला को जड़ से समाप्त कर दिया गया है।

उन्होनें कहा कि बीते समय में जब विपक्ष की सरकार हुआ करती थी तो गुंडे माफियाओं का बोलबाला रहता था। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है।

बीजेपी को पूर्ण बहुमत देकर सरकार बनाने का आग्रह

स्वतंत्र देव सिंह ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि, इस बार फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी को बहुमत देकर उत्तर प्रदेश की सरकार बनाइए। जिससे उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर अग्रसर हो सके।

Uttarakhand Bus Accident: विकासनगर-बुल्हाड़ बायला रोड पर खाई में गिरी बस, 15 लोगों की मौत, कई घायल

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …