Saturday , July 27 2024

यूपी चुनाव से पहले साइकिल पर सवार हुए कई नेता, अखिलेश यादव ने किया स्वागत

लखनऊ, इंद्रा यादव। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा के बागी विधायक असलम राईनी, असलम चौधरी, मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, हरगोविंद भार्गव और सुषमा पटेल समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन का बीजेपी सरकार पर हमला, कही ये बात

इसके साथ ही भाजपा विधायक राकेश राठौर समेत तमाम बसपा, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं सपा की सदस्यता ग्रहण की।

अखिलेश यादव ने सभी का किया स्वागत

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी विधायकों का समाजवादी पार्टी में स्वागत किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, दीवाली का त्योहार मनाएं घर की सफाई करवा दें, सफाई अच्छे से करवा दें, कोई धुआं न रहे।

हरेंद्र मलिक, पंकज मलिक समेत कई नेता सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने किया स्वागत

भाजपा का बदल जाएगा नारा

उन्होंने कहा कि, भाजपा का नारा भी बदल जायेगा “हमारा परिवार भाजपा परिवार” से “भाजपा परिवार, भागता परिवार हो जाएगा”।

सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया

भाजपा के 2017 के संकल्प को पढ़कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि, योगी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।

यूपी चुनाव : 20 नवंबर के बाद तय होंगे सपा उम्मीदवारों के नाम, पहले चरण में 100 सीटों पर घोषणा

अखिलेश यादव ने कहा कि, जो भाजपा है वही कांग्रेस है, जो कांग्रेस है वही भाजपा है।

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …