Friday , May 3 2024

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और पूर्व MLA पंकज मलिक आज समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के चलते विभिन्न नेता एक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पंकज मलिक समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.

PM Modi Europe Visit: आज से 5 दिन के इटली-ब्रिटेन दौरे पर पीएम मोदी, जी-20 की बैठक में होंगे शामिल

सपा में शामिल होंगे दोनों नेता

दोनों ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. दोनों आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

प्रियंका गांधी के सलाहकार थे पूर्व सासंद हरेंद्र मलिक

हरेंद्र मलिक की किसान नेता के तौर पर पकड़ रही है और वह पूर्व सांसद भी हैं. साथ ही उनके बेटे पंकज मलिक पूर्व कांग्रेसी विधायक हैं. पंकज शामिल से विधायक रहे हैं. पूर्व सासंद हरेंद्र मलिक प्रियंका गांधी के सलाहकार थे, जबकि पूर्व विधायक पंकज मलिक प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे.

गृहमंत्री अमित शाह का चुनाव से पहले यूपी दौरा : सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत, ये है पूरा कार्यक्रम ?

हरेंद्र मलिक ने पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दिया था

पश्चिम यूपी क्षेत्र के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. हरेंद्र मलिक ने इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए कहा था कि, वह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. और उन्होंने पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुरोध किया था कि उनका इस्तीफा स्वीकार करें.

चुनाव से पहले झटके में कांग्रेस

बता दें कि, कांग्रेस को दोनों नेताओं के इस्तीफा देने के बाद करारा झटका लगा था. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़े होने की जुगत में है.

Drugs case : आर्यन खान को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत

प्रदेश में पार्टी की कमान खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभाली हुई है. हाल ही में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट के साथ-साथ कई अन्य ऐलान भी कांग्रेस ने किए थे.

Check Also

यूपी लोकसभा चुनाव: कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण हो सकते हैं प्रत्याशी

गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर बना सस्पेंस कुछ ही घंटों में खत्म हो …