Friday , August 11 2023

यहां देखिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल लखनऊ में यूपी बीजेपी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ कल गोंडा जाएंगे जहां वह जनसभा को संबोधित करते हुए कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

अयोध्या: सीएम केजरीवाल ने किए रामलला के दर्शन, कही ये बात

इस प्रकार है सीएम योगी का कार्यक्रम

● यूपी बीजेपी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन (पाल,बघेल समाज)- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, 11 बजे
●1020 करोड़ की 143 विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास/जनसभा
●282 करोड़ की लागत का राजकीय मेडिकल कॉलेज,गोंडा का शिलान्यास
●विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण
●शिलान्यास होने वाली 95 परियोजनाओं की लागत 82325.26 लाख
●लोकार्पित होने वाली 48 परियोजनाओं की लागत 19157.22 लाख
●भगत सिंह इंटर कॉलेज में कार्यक्रम,दोपहर 1 बजे

UP: दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अक्टूबर के वेतन संग मिलेगा बोनस व बढ़ा DA

Check Also

योगी सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों की तैनाती कराने जा रही

राज्य सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों (ईओ) की तैनाती कराने जा रही है। …