Friday , May 17 2024

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनेंगे गरीबों के आशियाने

लखनऊ। प्रदेश भर में माफिया के कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

यूपी में कंट्रोल में कोरोना : 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में मात्र 85 एक्टिव केस बचे, 44 जिलों में एक भी मरीज नहीं

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में विभाग को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

वकीलों और पत्रकारों को योजना से जोड़ा जाएगा

योगी सरकार ने इन जमीनों पर गरीबों के अलावा समूह ‘ग’ और ‘घ’ श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी सस्ते मकान बनाने का फैसला किया है। इनके अलावा वकीलों और पत्रकारों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव : 7 लाख 51 हजार दीए जलाकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय

सरकार ने माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई जमीन

सरकार ने प्रदेश भर में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, बदन सिंह बद्दो जैसे तमाम माफिया के अवैध कब्जे से जमीन मुक्त कराई है और कई अवैध निर्माण ध्वस्त कराए हैं।

अब तक इतने हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई

राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक की कार्रवाई में करीब 62,423.89 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई गई है।

अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, कहा- अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी पेट्रोल की जरूरत क्योंकि जनता उन्हें पैदल कर देगी

187 भू-माफिया को जेल भेजा

साथ ही 2464 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित करते हुए 187 भू-माफिया को जेल भेजा है और 22,992 राजस्व वाद और 857 सिविल वाद दर्ज करते हुए 4407 एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Check Also

वाराणसी में दो दिन बाद हीट वेव का अलर्ट जारी

गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दो दिन बाद हीट वेव …