Saturday , July 27 2024

यूपी चुनाव : कल से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा शुरू, बाराबंकी से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेगी प्रियंका गांधी

लखनऊ। यूपी चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष रह गए है। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं कल यानि शनिवार से कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा शुरू होने जा रही है। बता दें कि, 23 अक्टूबर को बाराबंकी में प्रदेश प्रभारी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

Basti : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, हुए निलंबित

गोरखपुर में बड़ी रैली करने की तैयारी में कांग्रेस

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी नौकरियों में महिला आरक्षण, महिलाओं के लिए मुफ्त शिक्षा और किसानों के कर्ज माफी जैसे वादों के साथ जनता से संवाद करेगी। बता दें कि, 12 हजार किलोमीटर की प्रतिज्ञा यात्रा के अंतर्गत 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रियंका गांधी की बड़ी रैली करने की तैयारी में है।

इन जिलों तक जाएगी प्रतिज्ञा यात्रा

प्रतिज्ञा यात्रा बाराबंकी से शुरू होकर लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन होते हुए झांसी में खत्म होगी। वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा तक यह यात्रा चलेगी। अवध क्षेत्र में यह वाराणसी से शुरू होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी होते हुए रायबरेली में जा कर खत्म होगी।

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में 3% DA बढ़ाने का फैसला

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …