Sunday , January 5 2025

फिर अखिलेश पर मुलायम हुए शिवपाल यादव, कहा- सपा से करेंगे गठबंधन, बीजेपी को हराना मकसद

जालौन। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व जसवंत नगर विधायक शिवपाल यादव सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर जालौन पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।

रंजीत सिंह मर्डर केस में कोर्ट ने सुनाई सजा : राम रहीम समेत 5 दोषियों को उम्रकैद, पंचकूला में धारा 144 लागू

फिर अखिलेश पर मुलायम हुए शिवपाल यादव

साथ ही समाजवादी पार्टी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुलायम होते हुये उनसे गठबंधन की बात कही है।
दूसरे चरण की यात्रा लेकर इटावा से निकले शिवपाल यादव बुंदेलखंड के द्वार कहे जाने वाले कालपी पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण

जनसभा को संबोधित करने के बाद वो उरई पहुंचे जहां उन्होंने अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। और उसके बाद में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना उनकी पहली प्राथमिकता है।

राजधानी दिल्‍ली में डेंगू से साल की पहली मौत, अब तक सामने आए 723 केस

समाजवादी पार्टी से वह गठबंधन करेंगे- शिवपाल

वहीं अखिलेश यादव से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मुलायम होकर समाजवादी पार्टी को अपनी पहली पसंद बताया और कहा कि, समाजवादी पार्टी से वह गठबंधन करेंगे,  जिससे प्रदेश की बीजेपी सरकार को उखाड़ सके। उन्होंने कहा कि, सेकुलर पार्टियों से और छोटे-छोटे दलों से गठबंधन करके वह 2022 का चुनाव लड़ेंगे

Check Also

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने इसके …