Wednesday , January 8 2025

मिशन 2022 : अखिलेश यादव ने कानपुर से किया विजय रथ यात्रा का आगाज

कानपुर। समाजवादी पार्टी ने मिशन 2022 की शुरूआत कर दी है. कानपुर के गंगा पुल में जन सैलाब उमड़ा. वहीं गंगा पुल से विजय रथ यात्रा का अखिलेश यादव ने आगाज किया. अखिलेश यादव गंगा पुल से रथ में सवार हुए.

Mathura: शिवपाल ने ठाकुर श्रीबांकेबिहारी का लिया आशीर्वाद, श्रीकृष्ण की नगरी से निकालेंगे रथ यात्रा

कानपुर से रथ यात्रा का आगाज

बता दें कि, आज से सड़कों पर समाजवादी पार्टी का विजय रथ दौड़ेगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर से रथ यात्रा का आगाज़ कर दिया है. पहले चरण में कानपुर, कानपुर देहात, जालौन से होता हुआ रथ हमीरपुर पहुंचेगा.

बता दें कि, 11.30 बजे नौबस्ता कानपुर विजय रथ पहुंचा. इसके साथ ही 2 बजे नेवेली लिग्नाइट बिजली घर घाटमपुर पहुंचेंगे. शाम 5 बजे विजय रथ यात्रा हमीरपुर पहुंचेगी.

अयोध्या की रामलीला में माता शबरी की भूमिका निभा रही हैं विश्वगायिका और पदम श्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी

Check Also

Fog Photos: कोहरे में गायब हुआ ‘ताजमहल’, देखें दिल्ली से असम तक के हालात

  Fog Photos: पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है। …