Tuesday , October 29 2024

कोयले की किल्लत से यूपी में मंडराया संकट, बंद होने के कगार पर बिजली उत्पादन की कई इकाइयां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोयले की किल्लत से संकट मंडराने लगा है. बिजली उत्पादन की कई इकाइयां बंद होने के कगार पर हैं.

Lucknow : गोल्फ क्लब के दोबारा अध्यक्ष चुने गए मुकुल सिंघल, नवनीत सहगल को 146 वोटों से हराया

कोयले की किल्लत से एक और यूनिट बंद

रायबरेली NTPC में कोयले की किल्लत होने लगी है. इसके साथ ही कोयले की किल्लत से एक और यूनिट बंद हो गई. मंगलवार को 1 नंबर यूनिट हुई बंद थी.

चार यूनिटों को आधे से कम क्षमता पर चलाया जा रहा

वहीं कल 2 नम्बर यूनिट भी कोयले की कमी से बंद है. अन्य चार यूनिटों को आधे से कम क्षमता पर चलाया जा रहा है. बता दें कि, रायबरेली ऊंचाहार में NTPC स्थित है.

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव के साथ कांग्रेस में शामिल

ग्रेटर नोएडा में दिखने लगा कोयले की कमी का असर

ग्रेटर नोएडा में भी आज से बिजली संकट गहराने के संकेत हैं. कोयले की कमी का ग्रेटर नोएडा में असर दिखने लगा है.

कंपनी NPCL ने उपभोक्ताओं को दी जानकारी

बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी NPCL ने उपभोक्ताओं को मेल और मैसेज भेज कर दी जानकारी है.

लखनऊ- ACS होम ने की समीक्षा, अबतक 4 को फांसी, 134 को आजीवन कारावास

ग्रेटर नोएडा में 400 से 450 मेगावाट की खपत है. फिलहाल खपत से 100 मेगावाट कम बिजली मिल रही है.

ग्रेटर नोएडा में आज से 4 से 5 घण्टे बिजली कटौती संकेत

बता दें कि, ग्रेटर नोएडा में आज से 4 से 5 घण्टे बिजली कटौती संकेत है. ग्रेटर नोएडा में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी NPCL के जीएम सारनाथ गांगुली ने फोन पर दी बिजली कटौती की जानकारी दी है.

PM मोदी के गढ़ वाराणसी से प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार, कहा- बीजेपी की सरकार न्याय देने में असफल

करीब 20% बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है

उन्होंने पहले से करीब 20% बिजली आपूर्ति बाधित होना बताया है. ऐसे में लोगों की परेशानियां फिर बढ़ सकती हैं.

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …