Saturday , September 14 2024

Lucknow : गोल्फ क्लब के दोबारा अध्यक्ष चुने गए मुकुल सिंघल, नवनीत सहगल को 146 वोटों से हराया

लखनऊ। गोल्फ क्लब के हाईप्रोफाइल चुनाव में आईएएस मुकुल सिंघल ने अपना अध्यक्ष पद बरकरार रखा। उन्होंने आईएएस नवनीत सहगल को 146 मतों से पराजित किया।

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव के साथ कांग्रेस में शामिल

मुकुल सिंघल को 720 वोट मिले

इस पद के लिए मुकुल सिंघल को 720 और नवनीत सहगल को 574 वोट मिले, जबकि दो वोट अवैध रहे।

आदेश सेठ को 672 और आरएस नंदा को 612 वोट मिले

चुनाव में कैप्टन पद में सिंघल खेमे के आदेश सेठ ने सहगल खेमे के आरएस नंदा को 60 मतों से पराजित किया। इस पद के लिए आदेश सेठ को 672 और आरएस नंदा को 612 वोट मिले।

लखनऊ- ACS होम ने की समीक्षा, अबतक 4 को फांसी, 134 को आजीवन कारावास

संदीप दास ने रजनीश सेठी को 217 मतों से हराया

महासचिव पद के लिए हुए मुकाबले में सिंघल खेमे के संदीप दास ने सहगल खेमे के रजनीश सेठी को 217 मतों के विशाल अंतर से हराया।

संदीप दास को 753 वोट मिले

इस पद के लिए संदीप दास को 753 और राजनीश सेठी को 536 वोट मिले। क्लब के एक अन्य महत्वपूर्ण पद कोषाध्यक्ष/संयुक्त सचिव के लिए सिंघल खेमे के लाबीर सिंह बिष्ट जीत दर्ज करने में सफल रहे।

PM मोदी के गढ़ वाराणसी से प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार, कहा- बीजेपी की सरकार न्याय देने में असफल

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सहगल खेमे के संजीव अग्रवाल को 158 मतों से पराजित किया। इस पद के लिए बिष्ट को 686 और अग्रवाल को 528 वोट मिले।

अचिंत खंडेलवाल ने मेंबर का चुनाव जीता

बता दें कि, अचिंत खंडेलवाल ने इस बार मेंबर का चुनाव जीता है। वहीं गोल्फ क्लब में कुछ बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इनकी निगरानी में हुआ चुनाव

बता दें कि, चुनाव जस्टिस मुख्य पर्यवेक्षक केएस रखरा और अतिरिक्त पर्यवेक्षक रिटायर्ड आईपीएस डीसी मिश्रा और रिटायर्ड आईएएस एसके सिंह की निगरानी में चुनाव संपन्न हुआ।

Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि में मां के नौ रूपों की होती है पूजा, स्त्री के जीवनचक्र को दर्शाते हैं नवदुर्गा के नौ स्वरूप

नवनीत सहगल की टीम में महासचिव के लिए रजनीश शेट्टी, कैप्टन के लिए आरएस नंदा और कोषाध्यक्ष के लिए संजीव अग्रवाल थे

सिंघल ग्रुप में महासचिव के लिए संदीप दास, कैप्टन के लिए आदेश सेठ व कोषाध्यक्ष के लिए लबीर सिंह बिष्ट चुनाव लड़े।

शारदीय नवरात्र : चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने किया सुंदरकांड का आयोजन

एक नजर में परिणाम

  • अध्यक्ष : मुकुल सिंघल को 720 वोट मिले। नवनीत सहगल को 574 वोट मिले। कुल 1296 वोट और 2 वोट अवैध।
  • कैप्टन : आदेश सेठ को 672 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आरएस नन्दा को 612 वोट मिले।
  • सचिव : संदीप दास को 753 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रजनीश सेठी को 536 मिले।
  • संयुक्त सचिव : लाबीर सिंह बिष्ट को 686, संजीव अग्रवाल को 528 और दीपक कुमार को 73 वोट मिले

UP: दिल्ली-आगरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दंपति सहित चार की मौत

Check Also

काशी के 50 क्लब जुलाई में लेंगे सेवा और समर्पण की शपथ

सेवा, समर्पण और साहचर्य की भावना से काशी के 50 क्लब नए सत्र का आगाज …