Tuesday , October 29 2024

अब पीलीभीत भेजे गए IPS अजय पाल शर्मा, लखीमपुर खीरी में कानून व्यवस्था बनाए रखने में निभाया अहम रोल

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद से प्रदेश भर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। क्योंकि, खीरी में हुए बवाल के बाद किसानों में समर्थन में प्रदेश भर के जिलों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

12 अक्टूबर से ‘समाजवादी विजय यात्रा‘, अखिलेश यादव को प्रदेश की जनता पुकार रही है..

इसी के अंतर्गत अब लखीमपुर खीरी भेजे गए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा को पीलीभीत भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि, अगले आदेश आने तक के लिए उनकी ड्यूटी अब पीलीभीत में लगाई जा रही है, वो जल्द से पीलीभीत में ड्यूटी ज्वाइन कर लें।

पीलीभीत भेजे गए आईपीएस अजय पाल

जानकारी के मुताबिक, आईजी लॉ एंड ऑर्डर राजेश मोदक ने अपने आदेश पत्र में लिखा कि पीलीभीत में कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर आईपीएस अजय पाल शर्मा की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से खीरी से पीलीभीत में लगाई जाती है।

Sarva Pitri Amavasya: सर्वार्थसिद्धि योग में होगा सर्वपितृ श्राद्ध, 100 साल बाद बन रहा ये विशिष्ट संयोग

आप अपने आगमन की सूचना जल्द से जल्द आईजी बरेली को दे दें। इसके साथ ही आप वर्दी में अपने साथ फोटो आईडी कार्ड, वाहन, हैंड हेल्ड सेट और दंगा विरोधी उपकरण लेकर जाएंगे।

हाल ही में भेजे गए थे खीरी

बता दें कि, इससे पहले लखीमपुर खीरी में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन ने तेजतर्रार आईपीएस अजय पाल शर्मा को वहां भेजा था। अजय पाल शर्मा मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं।

रविवार को प्रदेश के आईजी लॉ एंड ऑर्डर राजेश मोदक ने कहा कि आईपीएस अजय पाल शर्मा को तत्काल लखीमपुर खीरी में ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है।

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विवादों में फंसे मंत्री अजय मिश्रा बोले- हर तरह की जांच के लिए तैयार

वह जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भेजे गए हैं। अग्रिम आदेश तक उन्हें लखीमपुर खीरी में ही ड्यूटी करनी है।

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …