Sunday , May 5 2024

Lucknow : 7 अक्टूबर से द्वितीय लक्षार्चन सत्र और शक्ति महोत्सव का आयोजन, विभिन्न अनुष्ठानों और कार्यक्रमों का होगा आयोजन

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बख्शी तालाब क्षेत्र में स्थित अन्तरराष्ट्रीय श्री विद्या पीठम परिसर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर द्वितीय लक्षार्चन सत्र एवं नव दिवसीय शक्ति महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह महोत्सव 7 अक्टूबर को कलश स्थापना और धार्मिक क्रिया-कलापों के साथ शुरू होगा। महोत्सव 14 अक्टूबर, 2021 तक चलेगा।

LIVE: लखनऊ में PM मोदी, अर्बन कॉन्क्लेव में लिया हिस्सा, देंगे ये सौगात

नौ दिनों तक चलेगा महोत्सव

नौ दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रत्येक दिन विभिन्न अनुष्ठानों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। द्वितीय लक्षार्चन सत्र और नव दिवसीय शक्ति महोत्सव में देश के कई राज्यों के साधक व साधिकाएं भाग लेंगी।

महोत्सव में ये लोग रहेंगे उपस्थित

महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय श्री विद्या पीठम और पी.आर. ग्रुप की अध्यक्ष डॉ. मीता सिंह एवं पी.आर. ग्रुप के चीफ कंसल्टेंट व पूर्व आईएएस श्री सत्येन्द्र सिंह औरअहमदाबाद, गुजरात स्थित राजराजेश्वरी पीठ से सम्बद्ध कोविला बेन पटेल, ललिता बेन कनुभाई, मोदी किरन बेन, मनीषा बेन शुक्ला, सोनी अरुणा बेन, इन्दिरा बेन अशोक कुमार अखियानियां जोशी राजेश कुमार जीवन प्रसाद, भावना बेन प्रजापति, प्रजापति आर्यन जयंत भाई, कृपा प्रजापति, रूपल बेन जिगनेश भाई दूधिया, जयंती भाई रामजी भाई पटेल, गोविंद भाई पटेल, गौरी बेन जयंती भाई पटेल उपस्थित होंगे।

फेसबुक-वाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं बाधित होने से करोड़ों का नुकसान, अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर पांचवें नंबर पर आए जुकरबर्ग

साधक-साधिकाएं ललिता सहस्त्रार्चन सत्र में लेंगे भाग

बख्शी तालाब क्षेत्र में मां चंद्रिका देवी मंदिर मार्ग पर स्थित अन्तरराष्ट्रीय श्री विद्या पीठम परिसर में आयोजित द्वितीय लक्षार्चन सत्र औरनव दिवसीय शक्ति महोत्सव के पहले दिन 7 अक्टूबर को पूर्ण विधि विधान एवं पूजन-अर्चन के साथ मां भगवती के विग्रह की स्थापना की जायेगी। इसके बाद सभी साधक-साधिकाएं ललिता सहस्त्रार्चन सत्र में भाग लेंगे।

महोत्सव14 अक्टूबर को समाप्त होगा

शक्ति महोत्सव के दूसरे दिन से नौ दिन तक सुबह आरती और नित्यपाठ देवी का प्रतिमार्चन किया जायेगा। द्वितीय लक्षार्चन सत्र एवं नव दिवसीय शक्ति महोत्सव14 अक्टूबर को समाप्त होगा।

यूपी तेजी से बना रहा वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड, 11 करोड़ का आंकड़ा पार, 31 जिले कोरोना से मुक्त

Check Also

लोकसभा चुनाव: आज और कल यूपी को मथेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिनों तक यूपी में चौथे व पांचवे चरण के उम्मीदवारों …