Sunday , September 8 2024

UP: 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत, विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित

गौतम बुद्ध नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में 2 अक्टूबर से आगामी 14 नवंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

इस दौरान निरंतर स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश सभागार में अपर जिला जज प्रथम बीपी वर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जय हिंद कुमार सिंह ने किया। यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।

यूपी : मुख्यमंत्री योगी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

विश्व अहिंसा दिवस के रूप में विधिक जागरूकता कार्यक्रम
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर के सचिव जय हिन्द कुमार सिंह ने इस अवसर पर बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर विश्व अहिंसा दिवस के रूप में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जनपद के सभी स्कूल कॉलेजों में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है। विद्यालयों में उक्त विषय पर निबंध लेखन का आयोजन भी सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि सभी को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का लाभ प्राप्त हो सके।

जिला अस्पताल में जिला विधिक सहायता जागरूकता कार्यक्रम

उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 3 अक्टूबर को 11:00 बजे से जिला अस्पताल में जिला विधिक सहायता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां पर टीकाकरण एवं वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

शिक्षाविद् डॉ. जगदीश गांधी ने ‘बापू’ को किया नमन, कहा- राष्ट्रपिता के विचारों को लगातार आगे बढ़ा रहा है CMS

गांव-गांव एवं घर-घर में सुलभ न्याय की व्यवस्था

इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम बीपी वर्मा ने कहां कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आगामी छह हफ्तों तक यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम जागरूकता को लेकर किया जा रहा है। न्याय विभाग एवं प्रशासन तथा जिला स्तरीय अधिकारी गण इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को संयुक्त रुप से दृढ़ता के साथ संचालित करते हुए आम नागरिकों को सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ जन सामान्य को प्राप्त हो सके और पूरे जनपद में गांव गांव एवं घर घर में सुलभ न्याय की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

यूपी में 59 फीसदी आबादी ने ली टीके की पहली डोज, 31 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी एवं अपर जिला जज राजीव कुमार वत्स, पुलिस विभाग से एडीसीपी मुख्यालय ईलनारन जी, न्यायधीश सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव आदि अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मौजूद रहे।

Check Also

सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण आज से, पहली शिफ्ट का पेपर खत्म

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा …