Thursday , May 2 2024

यूपी : मुख्यमंत्री योगी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा करने वाले कर्मियों को उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया के कार्यालय सिगनेचर बिल्डिंग में सम्मानित किया।

शिक्षाविद् डॉ. जगदीश गांधी ने ‘बापू’ को किया नमन, कहा- राष्ट्रपिता के विचारों को लगातार आगे बढ़ा रहा है CMS

इस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 75 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के साथ ही उनको मौके पर ही बड़ा सबक भी दे दिया।

  • डीजी जेल आनंद कुमार को राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया
  • एडीजी एलओ प्रशांत कुमार को भी राष्ट्रपति का वीरता पदक
  • मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को राष्ट्रपति वीरता पदक
  • एसपी प्रतापगढ़ सतपाल एंटिल को राष्ट्रपति का वीरता पदक
  • डीजी जेल आनंद कुमार को सीएम का उत्कृष्ट सेवा मेडल
  • आईजी प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह को भी सीएम का मेडल
  • एसटीएफ नोएडा के डीएसपी राजकुमार मिश्रा को भी सीएम मेडल
  • डीजी ट्रेनिंग आरपी सिंह को सीएम उत्कृष्ट सेवा मेडल
  • एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत को उत्कृष्ट सेवा मेडल
  • एडीजी वाराणसी बृज भूषण को सीएम उत्कृष्ट सेवा मेडल
  • आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह को सीएम उत्कृष्ट सेवा मेडल

उत्तर प्रदेश पुलिस उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीरता के साथ ही अन्य पदक पाने वाले अधिकारियों व कर्मियों को बधाई देने के साथ ही उनको कर्तव्य भी याद दिलाया।

गांधी जयंती: राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि, अगर समाज का हर नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करने जुट जाए तो लक्ष्य प्राप्ति व संकल्पों को पूरा करने में देर नहीं लगेगी। मुझे लगता है कि, अमृत महोत्सव का यह वर्ष हम सभी को इस बात के लिए प्रेरित करता है।

उन्होंने कहा कि, 2017 में जब हमारी सरकार आई तो पूरे प्रदेश में सिर्फ एक साइबर थाना गौतमबुद्ध नगर में था। उस समय लखनऊ में साइबर थाना खुलने की प्रक्रिया चल रही थी।

राहुल गांधी ने ‘बापू’ को दी श्रद्धांजलि, मोदी सरकार पर कसा तंज, कही ये बात

आज सभी रेंज स्तर पर साइबर थाने सफलतापूर्वक संचालित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 पुलिस अधिकारियों/कार्मिको उनके विशिष्ट योगदान व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आज अलंकृत किया जा रहा है। मैं उन सभी पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

सही जानकारी मीडिया और इंटरनेट सोशल मीडिया में दे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान स्पष्ट कहा कि, अगर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुधारने में लगी पुलिस समय पर सही जानकारी मीडिया और इंटरनेट सोशल मीडिया में दे दें,तो आप खलनायक नहीं बनेंगे।

आज का पंचांग और राशिफल : ये राशि वाले रहे सावधान, जानिए कैसा बीतेगा शनिवार ?

उन्होंने कहा कि, कहीं पर भी समय पर कोई प्रतिक्रिया न देने पर। मामला बिगड़ता है। मामला बिगडऩे के बाद अधिकारी तो एक दूसरे का मुंह देखते हैं। बचाव करते हैं। इसी कारण ऐसे मौका न आने दें। आपको जनता की रक्षा करनी है।

संक्रमण के कारण 2019 से पदक नहीं दिए गए थे

सरकार को भी आप सभी पर बड़ा भरोसा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 2019 से पदक नहीं दिए गए थे। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के सिगनेचर बिल्डिंग में आने पर उनको तुलसी का पौधा भी भेंट किया गया।

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- अगर बैलेट पेपर से कराया जाएगा चुनाव.. तो जीतेगी सपा

Check Also

यूपी लोकसभा चुनाव: कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण हो सकते हैं प्रत्याशी

गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर बना सस्पेंस कुछ ही घंटों में खत्म हो …