Tuesday , October 22 2024

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- अगर बैलेट पेपर से कराया जाएगा चुनाव.. तो जीतेगी सपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाया है.

7 अक्टूबर को उत्तराखंड में पीएम मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, बाबा केदार के कर सकते हैं दर्शन

अगर बैलेट पेपर से चुनाव हुआ तो जीतेगी सपा

अखिलेश यादव ने कहा कि, ईवीएम की जगह अगर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाएगा, तो सपा की भारी जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, सपा इस बार चुनाव जीत रही है, जनता बीजेपी को सबक सिखाकर मानेगी.

सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रही

सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रही. सीएम योगी के ठोको नीति की वजह से प्रदेश में पुलिस निर्दोष लोगों की जान ले रही है.

Punjab Crisis: अमरिंदर सिंह को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है BJP- हरीश रावत

यूपी को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया

उन्होंने कहा कि, यूपी को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है. सपा सुप्रीमो ने कहा कि, अगर ईवीएम के बदले बैलेट पैपर से चुनाव हो, तो सपा ही जीतेगी.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1443862896212004864?s=20

अखिलेश यादव ने प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अफसर बीजेपी के दबाव में आकर न्याय नहीं कर पा रही है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि जहां भी सीएम जाते हैं और लौटते हैं, वहां पर हत्याएं हो जाती है.

UP : अब जेलों में बंद कैदियों के लिए मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करना होगा अपराध

यूपी में फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे

फर्जी एनकाउंटर का लगाया आरोप- प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, यूपी में फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं.

पुलिस कस्टडी में लोगों की मौत हो रही

पुलिस की कस्टडी में लोगों की मौत हो रही है. यूपी जनता परेशान हैं और हरेक वर्ग के लोग बीजेपी को हटाना चाहती है.

इन 6 राशियों के लिए बहुत खास रहेगा एक अक्टूबर, बरसेगी भगवान की कृपा, जानिए अपना राशिफल

यह संविधान बचाने की लड़ाई

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि, यह संविधान बचाने की लड़ाई है. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के लिखे संविधान आज खतरे में है. सपा यूपी में लड़ाई मजबूती से लड़ेगी.

राज्य में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर

वहीं उन्होंने आगे कहा कि, राज्य में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है, लेकिन सरकार को यह दिख नहीं रही है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने की बैठक, आर्थिक अपराध करने वाले भगोड़े अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

गौरतलब है कि, अखिलेश यादव इससे पहले भी कई बार ईवीएम पर सवाल उठा चुके हैं और चुनाव आयोग से मांग कर चुके हैं कि बैलेट पेपर से मतदान कराया जाए.

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …