प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में एक और नया मोड़ आया है। जानकारी के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरी की मौत से एक दिन पहले मठ में बड़ी रकम आई थी.
नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी होंगे बलबीर गिरि, षोडशी पर हो सकता है औपचारिक एलान
बाघम्बरी मठ कैसे आई बड़ी रकम ?
ये बड़ी रकम हरिद्वार से मठ बाघम्बरी गद्दी आई थी. पैसा लाने वाले शख्स ने महंत से गेस्ट हाउस में मुलाकात की थी। कौन और किस सोर्स से लेकर आया था पैसा इसकी जांच जारी है?
CBI ने आनंद गिरि से ये सवाल पूछे?
उधर महंत की मौत मामले में आरोपियों से सीबीआई पूछताछ जारी है. सीबीआई कस्टडी में लिए गए तीनों आरोपियों से पुलिस लाइंस के गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है. कल सीबीआई ने आनंद गिरी से पूछा था कि-
आज का पंचांग और राशिफल : जानिए क्या कहते है आपके सितारे, कैसा बीतेगा बुधवार ?
- महंत नरेंद्र गिरि की मौत की खबर हरिद्वार में किसने दी?
- मठ छोड़ने के बाद आखिरी बार कब महंत नरेंद्र गिरि से बात हुई?किसके कहने पर हरिद्वार आश्रम में कार्रवाई की गई?
- गुरु और शिष्य के बीच किन लोगों ने मध्यस्थता की थी?
- हरिद्वार जाने के बाद किन लोगों के संपर्क में थे?
- महंत नरेंद्र गिरि को किसके जरिए सूचना मिल रही थी कथित वीडियो की?
- आस्ट्रेलिया में रिहाई के लिए कितने रुपए खर्च हुए?
- मोबाइल और लैपटॉप कहां पर है?
- आस्ट्रेलिया से लौटने पर ऐसा क्या हुआ था कि विवाद बढ़ता चला गया?
- क्या हरिद्वार में भी महंत ने कोई प्रापर्टी बेचने का सौदा किया था?
सीबीआई की टीम कुछ बाहरी लोगों से लेगी बयान
सीबीआई की टीम आज कुछ बाहरी लोगों के बयान भी दर्ज कर सकती है. यह बाहरी लोग वह हो सकते हैं, जिनसे आनंद गिरि की अक्सर लंबी बातचीत होती थी. इसके साथ ही सीबीआई गुरु और शिष्य के बीच लखनऊ में समझौता कराने वाले तीनों लोगों से भी बयान ले सकती है.
Lucknow: सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा के बड़े भाई का निधन, अखिलेश यादव ने जताया शोक
आनंद गिरि से समझौता कराने वाले लोगों से आमना-सामना करा सकती है. समझौता कराने वाले 3 लोगों में 2 सफेदपोश और एक पुलिस अफसर शामिल हैं.