Friday , May 10 2024

सीएम पुष्कर धामी ने किया ISBT देहरादून का औचक निरीक्षण, बसों पर चढ़कर यात्रियों से की बात

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आईएसबीटी देहरादून के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने खुद बसों पर चढ़कर यात्रियों से बात की और सुविधाओं का जायजा लिया।

UP: महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद का वीडियो, खड़े हुए कई तरह के सवाल ?

सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी में यात्रियों के बैठने, पेयजल, स्वच्छता और शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखीं जाएं। 

पंजाब : चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन को हटाया, IAS अनिरुध तिवारी को दिया गया पद

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि, एक सप्ताह के अंदर यात्रियों के बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था की जाए। यह सुनिश्चित हो कि, पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। शौचालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए।

बुजुर्ग लोगों को कोई दिक्कत न हो

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम के काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी जानकारियां बोर्ड पर चस्पा की जाएं।

यूपी में नियंत्रण में कोरोना : महज 6 जिलों में मिले 11 नए मरीज, 69 जिलों में शून्य केस

बुजुर्ग लोगों को आवागमन के लिए कोई दिक्कत न हो। काउंटर पर उनकी सहायता के लिए व्यवस्था की जाए। 

Check Also

उत्तराखंड: सरकार शुरू करेगी ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन

पिरूल खरीदने की राशि को सरकार ने तीन रुपए से बढ़ाकर पचास रुपये किया गया …