Tuesday , June 3 2025

पंजाब : चरणजीत सिंह चन्नी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

चंडीगढ़। पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. चरणजीत सिंह चन्नी को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शपथ दिलाई.

अमरिंदर सिंह की जगह मुख्यमंत्री बने चरणजीत चन्नी

चन्नी को कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया है, बता दें कि, अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया था.

वृष, कर्क, मिथुन और सिंह राशि वाले न करें ये काम, वरना बढ़ सकती है परेशानी, जानें अपना राशिफल और शुभ मुहूर्त

दलित सिख नेता हैं चरणजीत चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी को कल पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया था. चन्नी एक दलित सिख नेता हैं और लगातार तीन बार से विधायक हैं.

दलित मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में कांग्रेस

चमकौर साहिब से विधायक 49 साल के चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री और राज्य में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं. वह रामदसिया समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

बाबुल सुप्रियो ने थामा TMC का दामन, राजनीति से संन्यास लेने का किया था एलान

चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस मार्च 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 32 फीसदी दलित मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है.

चन्नी प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली अकाली-बीजेपी सरकार के दौरान पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं.

चन्नी ने की थी अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग

मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री चन्नी अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग को लेकर आगे बढ़े थे, क्योंकि सिंह के नेतृत्व में सरकार लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक काम करने में विफल रही है और यहां तक कि 2017 के विधानसभा चुनाव के वादों को लागू करने में भी विफल रही है.

राजस्थान में पारित हुआ बाल विवाह को रजिस्टर करने वाला विधेयक, विपक्ष ने इसे बताया ‘काला कानून’

Check Also

स्कूटी सवार दो नाले में गिरे, फिल्मी अंदाज मे तीसरे ने खुद को बचाया! पुलिस ने वीडियो शेयर कर पढ़ाया पाठ

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तीन युवक ट्रिपल सवारी करते हुए स्कूटी पर …