Saturday , May 18 2024

लखनऊ लोकभवन से पकड़े गए दो संदिग्ध, खुद को बता रहे थे सांसद कौशल किशोर के प्रतिनिधि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लोकभवन में बुधवार की सुबह घुसे 2 संदिग्धों को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा लिया. दोनों संदिग्ध अपने आप को सांसद कौशल किशोर के प्रतिनिधि बता रहे थे.

15 सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी में थे पकड़े गए आतंकी, इन राज्यों को बनाया था निशाना

संदिग्धों को हजरतगंज पुलिस को सौंपा गया

दोनों संदिग्धों को सुरक्षा कर्मियों ने हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया है. सुरक्षाकर्मी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बिना पास के अंदर घुसे दो संदिग्ध

लोकभवन में बुधवार की सुबह दो संदिग्ध एक कार से बिना पास के अंदर प्रवेश कर गए. प्रवेश करने के बाद दोनों संदिग्ध इधर-उधर घूमते रहे. इसी बीच लोकभवन की सुरक्षा कर्मियों की नजर उन संदिग्ध पर पड़ गई.

क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए मेष से लेकर मीन राशियों का कैसा रहेगा बुधवार

दोनों संदिग्धों से पुलिस ने की पूछताछ

दोनों को हिरासत में लेकर सुरक्षा कर्मियों ने पूछताछ की तो उन्होंने खुद को कौशल किशोर का प्रतिनिधि बताकर बचने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़कर हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया.

संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. वहीं सुरक्षाकर्मी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

प्रसपा (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व दोबारा शिवपाल सिंह यादव को मिला, कार्यकर्ताओं का जताया आभार

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह काशीराम कॉलोनी पारा के रहने वाले पंकज गुप्ता और मजहर आमिर फारुकी लोकभवन के अंदर अपनी कार से प्रवेश कर गए थे. इसी बीच सुरक्षाकर्मियों की निगाह उन पर पड़ गई.

दोनों खुद को मंत्री का प्रतिनिधि बता रहे थे

उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ कर उनसे पूछताछ करनी चाही, लेकिन पकड़े गए दोनों संदिग्ध युवकों ने खुद को केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का प्रतिनिधि बताते हुए रौब में लेने का प्रयास किया.

आगरा एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने छोटे बच्चों को दुलारा और आशीर्वाद दिया…देखिए तस्वीरें

इसी बीच सुरक्षा कर्मियों ने हजरतगंज कोतवाली को फोन कर दोनों संदिग्धों के बारे में सूचना दी. दो संदिग्धों के मिलने की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

खुलासे में पता चला, दोनों मंत्री के प्रतिनिधि नहीं है

जहां दोनों युवकों से काफी देर तक पूछताछ की गई. इसके बाद ही खुलासा हुआ कि वह कौशल किशोर के प्रतिनिधि नहीं है.

लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में मिले 25,404 नए केस

हजरतगंज इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, लोक भवन के अंदर से दो युवकों को पकड़ा गया है. जिनकी पहचान पंकज और मजहर आमिर फारूकी के रूप में हुई है.

संदिग्धों के पास से मंत्री कौशल किशोर का लेटर पैड मिला

दोनों युवकों के पास से केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर का लेटर पैड प्राप्त हुआ है. लेकिन यह दोनों कौशल किशोर के किसी तरह के प्रतिनिधि नहीं है.

इस बार रामनगरी अयोध्या में 6 दिवसीय दीपोत्सव का होगा आयोजन

लोकभवन में तैनात सुरक्षाकर्मी की तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके आधार पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.

Check Also

यूपी: पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 14 सीटों के लिए प्रचार शनिवार शाम थम जाएगा। …