Thursday , October 31 2024

अब डीएल, परमिट और वाहन पंजीयन 7 दिनों में होगा जारी, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

लखनऊ। अब राजधानी लखनऊ में आरटीओ कार्यालय से जुड़े काम जल्द पूरे होंगे। जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सात दिनों में काम पूरे करना जरूरी होगा।

डीएल, परमिट और वाहन पंजीयन 7 दिनों में होगा जारी

इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन और नए वाहनों के परमिट सात दिनों के भीतर जारी हो जाएंगे। अभी तक डीएल दस दिनों के भीतर जारी होता था।

आगरा एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने छोटे बच्चों को दुलारा और आशीर्वाद दिया…देखिए तस्वीरें

अब सात दिनों के भीतर डीएल आपके घर पहुंच जाएगा। लखनऊ समेत प्रदेश भर में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी, जिसकी निगरानी आरटीओ और उप परिवहन अधिकारी करेंगे।

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने जारी किया आदेश

उक्त बातें सोमवार को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक परिवहन निगम के सभागार में वर्चुअल माध्यम से करते हुए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहीं। उन्होंने कहा कि, भिन्न-भिन्न आकार-प्रकार की ट्रालियों के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए।

लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में मिले 25,404 नए केस

हर आरटीओ में महिलाओं के लिए शौचालय का होगा निर्माण

ट्रालियों के पंजीयन के संबंध में तकनीकि अधिकारियों द्वारा ट्राली का डिजाइन अप्रूवल जारी हो। यहीं नहीं हर जिले में ई-रिक्शा के अलग रूट तय किए जाए। साथ ही हर आरटीओ कार्यालय में महिलाओं की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाए।

नए वाहनों के पंजीयन के समय वाहन की पत्रावली को परिवहन कार्यालय में प्रेषित करने की आवश्यकता को समाप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

PM Modi Live Update: पीएम ने राजा महेंद्र सिंह को याद किया, बोले- हमने कई नायकों को भुला दिया

पुरानी पत्रावलियों की नीलामी कराई जाए

परिवहन मंत्री ने कहा कि, कार्यालय में पुरानी पत्रावलियों एवं अन्य प्रपत्रों की नियमानुसार वीडिंग कराई जाए। राजस्व संग्रह में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों का अभिनंदन किया जाए। साथ ही जिन कार्मिकों का कार्य संतोषजनक नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो।

गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात की तो होगी कार्रवाई

परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

कन्या धनु और मीन राशि वालों को होगा लाभ, बस करें ये काम… जानें अपना राशिफल

उन्होंने हेल्मेट व सीट-बेल्ट की चेकिंग में तेजी लाने जाने व ओवर लोडिंग और अनाधिकृत वाहनों के संचालन पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को चेतावनी भी दी है।

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …