Saturday , May 18 2024

‘श्याम चरित मानस’ पुस्तक का अखिलेश यादव ने किया विमोचन, कई बड़े नेता साइकिल पर हुए सवार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को ‘श्याम चरित मानस’ नामक पुस्तक का विमोचन किया. वहीं इस दौरान सपा के प्रदेश कार्यालय में कई नेताओं ने सपा का दामान थामा.

लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में मिले 25,404 नए केस

अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा. और कहा कि, सरकार को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेना चाहिए. ‘बुलडोजर’ ही इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

कई बड़े नेता समाजवादी पार्टी में शामिल

बता दें कि, पूर्व सांसद यशवीर सिंह, बसपा नेता हरिशंकर राजभर संग मुन्ना यादव, पूर्व मंत्री मान पाल सिंह सपा और बसपा नेता अब्दुल हफीज भी सपा में शामिल हुए. गोंडा के बसपा मे रहें अब्दुल कलाम और हाफिज मालिक बसपा छोड़ सपा में अखिलेश यादव के मौजूदगी मे शामिल हुए.

PM Modi Live Update: पीएम ने राजा महेंद्र सिंह को याद किया, बोले- हमने कई नायकों को भुला दिया

भाजपा अपने ही नेता का सम्मान नहीं करती- अखिलेश

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा अपने ही नेता का सम्मान नहीं करती है. पूर्व पीएम के नाम पर आज तक मेडिकल यूनिवर्सिटी नहीं बन पाई. उनके गांव बटेश्वर में भी कोई काम नहीं हो पाया.

उन्होंने कहा कि, सरकार को अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लेना चाहिए. स्टीयरिंग घूमने पर बुलडोजर दूसरी तरफ चलने लगेगा.

कन्या धनु और मीन राशि वालों को होगा लाभ, बस करें ये काम… जानें अपना राशिफल

Check Also

देश में सबसे गर्म रहा आगरा… 46.9 पहुंचा पारा, यूपी लू की चपेट में

मौसम की तपिश ने शुक्रवार को अपना असर दिखाया और प्रदेश में कहीं-कही लू चली …