लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
रंग लाया सीएम योगी का थ्री-T फॉर्मूला, प्रदेश में 200 से भी कम हुए एक्टिव केस
आजम खान की सेहत में सुधार, अस्पताल से छुट्टी
मेदान्ता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि, आजम खान की सेहत में सुधार होने पर छुट्टी कर दी गई है. आगे जरूरत पड़ने पर वह फॉलोअप पर आ सकते हैं. आजम 19 जुलाई को मेदान्ता में दोबारा भर्ती हुए थे.
इलाज के लिए मेदांता में भर्ती हुए थे आजम खान
बता दें कि, कोविड सिंड्रोम, सांस की तकलीफ और शारीरिक कमजोरी के कारण आजम खान को सीतापुर जेल से रेफर कर मेदांता अस्पताल लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती किया था.
पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर से ममता बनर्जी को टक्कर देंगी प्रियंका टिबरेवाल
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि, एक हफ्ते पहले आजम खान को स्पुतनिक वैक्सीन की पहली डोज भी लगी है.
आजम खान को सीतापुर जेल ले जाया गया
बता दें कि, तबियत में सुधार को देखते हुए आजम खान को मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर सीतापुर जेल ले जाया गया है. सीतापुर पुलिस की निगरानी में हॉस्पिटल ने आजम खान को सौंप दिया.
सीएम योगी बने शराब माफिया का ‘काल’…एक अरब 13 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
आजम खान के बेहतर स्वास्थ्य की कामना
मेदांता अस्पताल लखनऊ के डॉक्टर्स की एक्सपर्ट टीम ने आजम खान के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.