Monday , October 7 2024

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, योगी सरकार की बताई उपलब्धियां

लखनऊ। राज्य मंत्री, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

त्योहारी सीजन से पहले गुजरात सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 11% का इजाफा

विभागीय उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा

सीएम योगी के निर्देशानुसार लखनऊ में अपने विभाग व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास द्वारा सरकार के साढ़े 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस कांफ्रेंस कर विभागीय उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।

इस समय 305 आईआईटी काम कर रही

मंत्री कपिल देव ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। और कहा कि, 305 आईआईटी इस समय काम कर रही है, इसके साथ ही 58,942 सीटें हमने बढ़ाई है, जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है।

कनाडा में ‘Calgary Stampede’ कार्निवल की धूम, हजारों लोगों ने उठाया लुत्फ

नई शिक्षा नीति को स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर बनाई गई

उन्होंने कहा कि, नई शिक्षा नीति को स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर बनाई गई है. बच्चों के मन में हीन भावना न रहे कि, वे कुछ नहीं कर पाते. उन्हें इन योजनाओं लाभ उठाते हुए आगे आने की जरूरत है.

टेक्निकल शिक्षा देकर बच्चों को स्वावलंबी बना रहा विभाग

उन्होंने कहा कि, हमारा विभाग चाहे वो शिक्षा विभाग हो या स्किल डेवलपमेंट का विभाग हो या तकनीकी विभाग बच्चों को मोटिवेट करके और टेक्निकल शिक्षा देकर उन्हे स्वावलंबी बना रहा है.

जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रह नक्षत्रों की चाल, क‍िस राश‍ि का कैसा बीतेगा मंगलवार ?

Check Also

एक लाख के इनामी बदमाश का सुल्तानपुर में एनकाउंटर, UP पुलिस ने पांव पर मारी दो गोलियां

Sultanpur Robbery Case: यूपी के सुल्तानपुर ज्वैलरी शाॅप डकैती कांड में शामिल एक और अपराधी को …