Saturday , August 12 2023

उत्तराखंड में बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने देर शाम प्रदेश में बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई भी ट्रांसफर हो गया है। योगेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार का एसएसपी बनाया गया है। जन्मेजय खंडूरी को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है इसके साथ ही अन्य कई आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं।

सिद्धार्थनगर : सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, बांटी राहत सामग्री

20 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

◆ IPS अमित सिन्हा को बनाया गया निदेशक विजिलेंस
◆ IPS अजय अंशुमन को बनाया गया पुलिस महा निरीक्षक कार्मिक मुख्यालय
◆ IPS। पुष्पक ज्योति को बनाया गया पुलिस महानिरीक्षक कारागार और एसडीआरएफ
◆ IPS अजय रौतेला को पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊ से हटाया गया पुलिस महा निरीक्षक फायर होमगार्ड्स और सिविल डिफेंस बनाया गया
◆ IPS केवल खुराना को पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस बनाया गया
◆ IPS विमला गुंज्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता और पीएसी मुख्यालय बनाया गया
◆ IPS रिद्धिम अग्रवाल को अपर सचिव गृह बनाया गया
◆ IPS कृष्ण कुमार वीके को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा बनाया गया
◆ IPS मुख्तार मोहसीन को निदेशक यातायात बनाया गया
◆ IPS नीलेश आनंद भरणे को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं बनाया गया
◆ IPS करन सिंह नगन्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर बनाया गया
◆ IPS अरुण मोहन जोशी से डीआईजी विजिलेंस का चार्ज हटाया गया
◆ IPS सेंथिल अबूदई कृष्णा राज को एसएसपी हरिद्वार से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक p&m बनाया गया
◆ IPS सुनील कुमार मीणा को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक पुलिस मुख्यालय बनाया गया
◆ IPS डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत को एसएसपी देहरादून से हटाकर एसएसपी हरिद्वार बनाया गया
◆ IPS जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी को एसएसपी देहरादून बनाया गया
◆ IPS बरिंदर जीत सिंह को सेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया
◆ IPS सुखबीर सिंह को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ से हटाकर सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर बनाया गया
◆ IPS लोकेश्वर सिंह को एसपी चंपावत से हटाकर एसपी पिथौरागढ़ बनाया गया
◆ IPS देवेंद्र सिंह पिंचा को एसपी चंपावत बनाया गया

बुंदेलखंड एक्सप्रेस परियोजना पर बन रहे यमुना पुल का एक तरफ का हिस्सा यातायात के लिए खुला

Check Also

पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद की स्थिति का सीएम पुष्कर धामी से लिया अपडेट

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद …