Tuesday , June 3 2025

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

मुंबई।एक्टर (actor) और बिग बॉस विनर (big boss winner) सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का गुरुवार को निधन death हो गया है. मुंबई (Mumbai) के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है.

Chandauli: कबाड़ की दुकान में मिली सरकारी स्कूल की किताबें, 8 कुंतल बुक्स को किया जब्त

40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत

40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हुई है. वहीं सिद्धार्थ की मौत के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है.

सिद्धार्थ ने रात को सोने से पहले दवाई खाई थी

जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है.

सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था

टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था.

Paralympics 2021: नोएडा के डीएम सुहास ने दिखाया दम, जर्मनी के जेन निकलस को दी मात

बालिका वधू सीरियल से बनाई थी पहचान

सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी.

2004 में टीवी से एक्टिंग डेब्यू किया था

साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे, लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था.

देहरादून में AAP का प्रदर्शन, रानीपोखरी पुल टूटने के मामले में सरकार को घेरा

इसी साल सिद्धार्थ की ब्रोकन बट ब्यूटीफल वेब सीरीज आई थी

टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड का भी रुख किया. साल 2014 में आई हंपटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में वह दिखाई दिए. इसी साल उनकी ब्रोकन बट ब्यूटीफल नाम की वेब सीरीज आई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Check Also

UP सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को पुलिस विभाग में मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण

Press Conference After UP Cabinet Meeting: आज योगी कैबिनेट की मीटिंग हुई, जिसमें कई बड़े …