Tuesday , October 22 2024

इलाहाबाद HC ने कहा- गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दे केंद्र सरकार, गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा

प्रयागराज। देश में गाय (Cow) को मां का दर्जा दिया जाता है. वहीं गायों की हालत को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा कि, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए.

जावेद की जमानत अर्जी ख़ारिज करते हुए की महत्वपूर्ण टिप्पणी

गौकशी के आरोपी जावेद की जमानत अर्जी ख़ारिज करते हुए महत्वपूर्ण टिप्पणी की. मामले में जस्टिस शेखर कुमार यादव (Justice Shekhar Kumar Yadav) की बेंच ने फैसला सुनाया.

देहरादून में AAP का प्रदर्शन, रानीपोखरी पुल टूटने के मामले में सरकार को घेरा

कोर्ट ने कहा कि, सिर्फ़ बीफ खाने वालों का मौलिक अधिकार नहीं है. बल्कि जो गाय की पूजा करते हैं और आर्थिक रूप से गायों पर निर्भर हैं ऐसे लोगों का भी मौलिक अधिकार है.

जीवन का अधिकार मारने के अधिकार से ज्यादा ऊपर है

कोर्ट ने कहा कि, जीवन का अधिकार मारने के अधिकार से ज्यादा ऊपर है. गौमांस खाने को कभी मौलिक अधिकार नहीं माना जा सकता.

महीने के पहले दिन महंगाई का झटका, आज से लागू होंगे नए नियम

गाय की पूजा होती है जो सबसे बढ़कर है

कोर्ट ने कहा कि, गाय बूढ़ी और बीमार होने पर भी उपयोगी हैं. गाय का गोबर और मूत्र कृषि दवा बनाने के लिए उपयोगी माना जाता है. गाय की पूजा होती है जो सबसे बढ़कर है.

कोर्ट ने कहा कि, सिर्फ़ हिन्दू ही गायों के महत्व को नहीं समझते हैं, बल्कि मुस्लिम शासनकाल में भी गाय को भारत की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना गय़ा था.

हैदर अली ने गौहत्या को दंडनीय अपराध बना दिया था

गाय का बध पर मुस्लिम शासकों ने प्रतिबंध लगाया था, मैसूर का नवाब हैदर अली ने गौहत्या को दंडनीय अपराध बना दिया था.

UP: निजी सचिव की आत्महत्या के मामले में इंस्पेक्टर और दारोगा निलंबित, सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र

केंद्र सरकार बिल लाकर गायों को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दें

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार (Central Government) को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव दिया है. हाईकोर्ट ने सुझाव दिया कि, केंद्र सरकार संसद में बिल (Bill) लाकर गायों को राष्ट्रीय पशु (National Animal) का दर्जा दें.

कानून बनाने के बाद सख्ती से अमल भी कराएं सरकार

कोर्ट ने कहा कि, गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा. संसद जो भी कानून बनाए सरकार उस पर सख्ती से अमल भी कराएं.

Lucknow: ‘बच्चे हैं अनमोल’ कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल ने डॉक्टरों और अधिकारियों को किया सम्मानित

गाय की पूजा होगी तभी देश समृद्ध होगा

कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, गायों को सिर्फ धार्मिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए. कोर्ट ने यह भी कहा कि, गाय की पूजा होगी तभी देश समृद्ध होगा.

हर देशवासी का फर्ज है गाय का सम्मान करना

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि, हर देशवासी का फर्ज है कि वह गायों का सम्मान करें, उनकी सुरक्षा करें.

टोक्यो पैरालंपिक में सुमित अंतिल ने तीन बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, भाला फेंक में जीता गोल्ड मेडल

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …