Sunday , November 3 2024

UP: BJP की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्लाबोल, 7 चरणों में निकेलगी ‘किसान नौजवान पटेल यात्रा’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी BJP की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में किसान नौजवान पटेल यात्रा निकालने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में 7 चरणों मे यात्रा निकेलगी।

26 अगस्त से UP दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रामलला के करेंगे दर्शन, ये है पूरा कार्यक्रम

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में किसान-मजदूर-नौजवानों का योगदान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में किसान-मजदूर-नौजवानों का सबसे अधिक योगदान रहा है।

सरदार बल्लभ भाई पटेल ने छेड़े कई आंदोलन

लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा छेड़े गये खेड़ा के किसान आंदोलन, बारदोली के किसान आंदोलन, चम्पारन का किसान आंदोलन, किसानों के बलिदान जैसे अनेको उदाहरण है जिसमें भारत की आजादी के लिए किसानों द्वारा किये गये संघर्ष एवं बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

राज्यपाल से मिले सीएम योगी, UP में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार !

BJP की सरकार में किसान-मजदूर-बुनकर त्रस्त

अखिलेश यादव ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा परिश्रमी, ईमानदार, हमारे किसान-मजदूर-बुनकर भाई हैं लेकिन मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान-मजदूर, बुनकर, कुटीर उद्योग का धंधे करने वाले किसानों का शोषण-उत्पीड़न कर रही है।

नौजवानों का कल्याण समाजवादी विचारधारा में ही संभव

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का कहना है कि किसान-मजदूर-बुनकर-नौजवानों का कल्याण समाजवादी विचारधारा में ही संभव है।

UP: ‘बाबूजी’ के बेटे राजवीर ने सीएम योगी को सौंपी उनकी राजनैतिक विरासत

सपा सरकार में किसान, मजदूर, बुनकर, नौजवान, छात्र, महिला, दलित-पिछड़े, अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के लिये विशेष योजनाओं को लागू कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का कार्य किया गया। और आगे भी सपा की सरकार ने पर स्वतंत्रता आंदोलन के सामाजिक सद्भाव के मूल्य एवं लोकतांत्रिक समाजवादी व्यवस्था मजबूत होगी।

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यात्रा

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ‘खेत, खलिहान, कुटीर, उद्योग बचाओ, रोजगार दो‘ ‘‘ किसान, नौजवान, पटेल यात्रा‘‘ सात चरणों में होगी।

साधना प्लस चैनल की अनोखी पहल, एंकरलेस न्यूज बुलेटिन की शुरुआत

पहले चरण में किसान नौजवान पटेल यात्रा

29 अगस्त को सीतापुर
30 अगस्त को बहराइच
31 अगस्त को श्रावस्ती
1 सितंबर को बलरामपुर
2 सितंबर को गोण्डा
3 सितंबर को फैजाबाद पहुंचेगी।

दूसरे चरण में किसान नौजवान पटेल यात्रा

8 सितंबर को बस्ती
9 सितंबर सिद्धार्थनगर
10 सितंबर महाराजगंज
11 सितंबर गोरखपुर
14 सितंबर को संतकबीरनगर पहुंचेगी।

उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने पवनदीप राजन, ‘Indian Idol 12’ के विनर हैं

तीसरे चरण में किसान नौजवान पटेल यात्रा

17 सितंबर को बाराबंकी
18 सितंबर अंबेडकरनगर
19 सितंबर सुल्तानपुर
20 सितंबर अमेठी
21 सितंबर प्रतापगढ़
22 सितंबर रायबरेली
23 सितंबर को लखनऊ पहुंचेगी।

चौथे चरण में किसान नौजवान पटेल यात्रा

27 सितंबर को उन्नाव
28 सितंबर को फर्रूखाबाद
29 सितंबर को कन्नौज
30 सितंबर को कानपुर देहात पहुंचेगी।

उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, खबड़ावाला में बादल फटने से तबाही

पाँचवे चरण में किसान नौजवान पटेल यात्रा

2 अक्टूबर फतेहपुर
3 अक्टूबर कौशाम्बी
4 अक्टूबर इलाहाबाद
5 अक्टूबर चित्रकूट
6 अक्टूबर बांदा
7 अक्टूबर महोबा
8 अक्टूबर झांसी
9 अक्टूबर ललितपुर
10 अक्टूबर को जालौन पहुंचेगी।

छठे चरण में यात्रा

17 अक्टूबर हरदोई
18 अक्टूबर शाहजहांपुर
19 अक्टूबर बरेली
20 अक्टूबर बदायूं
21 अक्टूबर पीलीभीत
22 अक्टूबर लखीमपुर खीरी में पहुंचेगी।

UP: उज्ज्वला 2.0 का आगाज, सीएम योगी ने लाभार्थियों से की बातचीत

किसान नौजवान पटेल यात्रा का अंतिम एवं सातवां चरण

25 अक्टूबर मऊ
26 अक्टूबर आजमगढ़
27 अक्टूबर जौनपुर
28 अक्टूबर इलाहाबाद
29 अक्टूबर वाराणसी
30 अक्टूबर मिर्जापुर
31 अक्टूबर को इलाहाबाद में यात्रा का समापन होगा।

UP: 13 IPS समेत 14 PPS अफसरों के तबादले, एडीसीपी से डीसीपी बनीं रुचिता चौधरी

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …