Monday , January 13 2025

यूपी में कोरोना कंट्रोल: 17 माह बाद 10 से कम हुए नए मरीज, लखनऊ में कोरोना संक्रमण शून्य

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में नजर आ रहा है. करीब 17 माह बाद संक्रमित मिलने वालों की संख्या 10 से कम हो गई है। सोमवार को 1,53,280 सैंपल की जांच में सात की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। प्रदेश में अब तक कुल सात करोड़ 72 लाख 9377 सैंपल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में एक्टिव कोविड केस 362 हैं।

UP: आगरा में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत, 15 लोग घायल

6 मार्च 2020 को मिला था पहला मरीज

प्रदेश के आगरा जिले में 6 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मरीज मिला था। इसके बाद मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई। 12 मार्च को 11 मरीज संक्रमित हुए थे थे। इसके बाद से संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती रही। हालत यह रही कि 29 अप्रैल को 35 हजार 156 मरीज मिले।

UP: आज से खुलें कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, 3-3 घंटे की 2 शिफ्ट में चलेंगी कक्षाएं

कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण

इसके बाद मरीजों की संख्या में गिरावट शुरू हो गई। अब स्थिति यह है कि यह संख्या 10 से भी नीचे आकर सात पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में हुई जांच में 69 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला है। नए मिले मरीज में गौतम बुद्ध नगर में एक, बरेली में एक, अयोध्या में एक, बुलंदशहर में दो, बलिया में एक, सहारनपुर में एक मरीज मिला है।

SC ने मोदी और योगी सरकार को दिया आदेश, कहा- 2 हफ्ते में किसान धरने का हल निकाले

15 जिलों में एक्टिव केस शून्य

15 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं। इसमें अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर, शामली और उन्नाव शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। वहीं पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी दर्ज की गई।

Check Also

Mahakumbh 2025 के लिए झांसी रेलवे कारखाने में किए जा रहे तैयार 100 नए कोच, जानें क्या होगा खास

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। …