Saturday , August 12 2023

ब्रिटेन उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने लखनऊ में सीएम योगी से की खास मुलाकात

लखनऊ। ब्रिटेन उच्चायुक्त एलेक्स एलिस (UK High Commissioner Alex Ellis) लखनऊ (Lucknow) पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से उनके सरकारी आवास पर मुलाकत (meeting) की.

पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया

आपको बता दें कि, इस मुलाकत के दौरान कुछ महत्वपूण विषयों पर चर्चा की गई. जिसमें शिक्षा, निवेश, सुस्टैनविल्टी और क्राफ्टस जैसे कई मुद्दे शामिल थे.

यूपी में रविवार का लॉकडाउन हटाया गया, 24 घंटे में मिले सिर्फ 26 नए केस

एलेक्स एलिस ने इस मुलाकत को बताया खास

इस मुलाकत के बाद एलेक्स एलिस ने ट्विट कर यूके और यूपी की मुलाकत को खास बताया. और साथ ही आगे तक काम करने की बात की.

देश में 150 दिन बाद सबसे कम एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले 36,571 नए मामले

सीएम योगी से मुलाकात के बाद एलेक्स एलिस ने बोलते हुए कहा कि, यूके और उत्तर प्रदेश को बहुत कुछ एक साथ करना है.

रिटायर IPS के बेटे से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी, गोमतीनगर थाने में केस दर्ज

Check Also

योगी सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों की तैनाती कराने जा रही

राज्य सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों (ईओ) की तैनाती कराने जा रही है। …