Monday , September 16 2024

Tokyo Olympics: ओलंपिक खिलाड़ियों को आज सम्मानित करेगी यूपी सरकार

लखनऊ। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों (players) पर आज धन वर्षा होने वाली है. यूपी की योगी सरकार आज एक कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेताओं (Olympic medalists) को सम्मानित करने जा रही है.

SC का बड़ा फैसला, अब लड़कियां भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा

खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे. यह कार्यक्रम इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा.

इकाना स्टेडियम में होगा भव्य समारोह

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में होने वाले भव्य समारोह में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और चार दशक बाद पदक जीतने वाली हाकी टीम सहित 50 से अधिक खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

मिशन युवा लॉन्च करेगी सरकार

खिलाड़ियों को सम्मानित करने के अलावा यूपी सरकार युवाओं में स्वावलंबन और खेलों के माध्यम से उनके विकास को लेकर ‘मिशन युवा’ लॉन्च करेगी.

प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक, मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने की समीक्षा

कार्यक्रम में राज्यपाल होंगी शामिल

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत तमाम मंत्री शामिल होंगे. ओलंपिक में शामिल होने वाले हर भारतीय खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे.

पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

योगी सरकार पुरस्कार देकर खिलाड़ियों सम्मानित करेगी. इस कार्यक्रम में कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा. राज्य सरकार ने कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 75 जिलों से खिलाड़ियों और उनको कोचों को भी आमंत्रित किया है.

मिशन 2022: सपा ने जूही सिंह को नियुक्त किया महिला सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष

इन्हें मिलेगा इनाम

स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये, मीराबाई चानू (रजत पदक) को 1.5 करोड़, रवि दहिया (रजत पदक) को 1.5 करोड़. पीवी सिंधु (कांस्य पदक) 1 करोड़, लवलीना बोरगोहेन (कांस्य पदक) 1 करोड़ और बजरंग पुनिया 1 करोड़ की राशि दी जाएगी.

हॉकी टीम इंडिया (पुरुष) में प्रति खिलाड़ी को 1 करोड़ दिए जाएंगे

इसके अलावा कांस्य जीतने वाली हॉकी टीम इंडिया (पुरुष) में प्रति खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये, वहीं हॉकी टीम मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख अन्य अतिरिक्त प्रशिक्षक को कुल 7 सदस्य- 10 लाख/सदस्य सम्मानित किया जाएगा.

योगी सरकार ने पेश किया 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, जानें क्या है खास ?

महिला हॉकी टीम के इन सदस्यों को मिलेंगे 50-50 लाख

महिला हॉकी टीम (कुल 19 सदस्य) 50 लाख प्रति खिलाड़ी, मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख, अन्य प्रशिक्षक (कुल 6 सदस्य) को 10 लाख/सदस्य वंदना कटारिया- हैट्रिक लगाने के लिए 50 लाख दिया जाएगा. वहीं, गोल्फर अदिति अशोक को 50 लाख, रेसलर दीपक पुनिया को 50 लाख मिलेंगे.

इनको मिलेगा 25-25 लाख का इनाम

यूपी के प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि ललित उपाध्याय- 25 लाख अतिरिक्त वंदना कटारिया- 25 लाख अतिरिक्त प्रियंका गोस्वामी-25 लाख अन्नू रानी-25 लाख सीमा पुनिया-25 लाख सौरभ चौधरी- 25 लाख मेराज अहमद खान- 25 लाख अरविंद सिंह- 25 लाख सतीश सिंह- 25 लाख शिवपाल सिंह- 25 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा.

पूरे कुनबे सहित पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

Check Also

Google ने बिहार की बेटी को दिया 60 लाख का पैकेज, सोशल मीडिया पर बनीं स्टार

Google Job Offer 60 Lakhs Salary Package: गूगल में जॉब करना कई लोगों का सपना होता …