Saturday , September 14 2024

बहराइच में मासूम को मिला इंसाफ, आरोपी को फांसी की सजा

बहराइच। यूपी के बहराइच (Bahraich) जिले की एक अदालत (Court) ने डेढ़ वर्ष की बच्‍ची से बलात्‍कार के बाद उसकी हत्‍या के दोषी को सोमवार को फांसी की सजा सुनाई।

श्रावण मास में साधना प्लस के चैनल हेड ने किया रुद्राभिषेक

बहराइच के विशेष जिला शासकीय अधिवक्ता (पॉक्सो एक्ट) संत प्रताप सिंह ने बताया कि, इसी वर्ष 22 जून को नानपारा थानांतर्गत ग्राम पतरहिया में आरोपी परशुराम (30) ने डेढ़ साल की बच्ची से बलात्कार किया था।

आरोपी ने पार की थीं क्रूरता की हदें

क्रुरता की वजह बच्ची की हालत बहुत खराब हो गई थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर दस दिन पूर्व अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।

फिर बदलेगा शहरों का नाम, हरिगढ़ होगा अलीगढ़…मयन नगर बनेगा मैनपुरी

10 दिन में हुई 8 पेशी…सुनाई गई फांसी की सजा

जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश (दुष्कर्म और पॉक्सो कानून) नितिन पांडेय ने 10 दिन के रेकॉर्ड समय में आठ पेशियों में त्वरित सुनवाई करते हुए आरोपी परशुराम को सोमवार को फांसी की सजा सुनाई।

मिशन 2022: सपा ने जूही सिंह को नियुक्त किया महिला सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष

जिले के अदालती इतिहास में दूसरी बार सुनाई गई फांसी की सजा

जिला शासकीय अधिवक्ता मुन्नू लाल मिश्र ने सोमवार को बताया कि, बहराइच के अदालती इतिहास में दूसरी बार किसी अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाई गयी।

सपा विधानमंडल दल की बैठक, अखिलेश बोले- केंद्र और यूपी सरकार ने जनता को किया निराश

इससे पूर्व, करीब 20 साल पहले न्यायाधीश सी.एन. मिश्र ने एक अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाई थी।

घर से उठाया…स्कूल में जाकर की दरिंदगी

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि 22 जून को परशुराम नानपारा थाना अंतर्गत पतरहिया गांव में घर के आंगन में सो रही बच्ची को उठा ले गया था।

सीएमएस की छात्राओं ने वीर जवानों के लिए भेजी राखियां

उसने पास के एक स्कूल में बच्ची के साथ दुराचार किया। ग्रामीणों ने अभियुक्त को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र के साथ 1 लाख का इनाम

वहीं अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ पुलिस टीम को 50 हजार रूपये का इनाम दिया गया।

फिर बदलेगा शहरों का नाम, हरिगढ़ होगा अलीगढ़…मयन नगर बनेगा मैनपुरी

इसके बाद शासन की तरफ से भी पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र के साथ 1 लाख रुपये का इनाम प्रदान किया गया।

Check Also

काशी के 50 क्लब जुलाई में लेंगे सेवा और समर्पण की शपथ

सेवा, समर्पण और साहचर्य की भावना से काशी के 50 क्लब नए सत्र का आगाज …