उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब सदर कोतवाली क्षेत्र के हिरन नगर वार्ड नंबर 4 में एक मकान के अंदर चल रहे नूडल्स बनाने के कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मकान के अंदर नूडल्स बनाने का कारोबार काफी समय से चल रहा था। सुबह अचानक फैक्ट्री से धुआं निकलता देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्लास्टिक, पैकिंग सामग्री और कच्चा माल धू-धू कर जल उठा। इलाके में धुएं का घना गुबार छा गया जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने मिलकर पानी डालने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के लिए टीम गठित कर दी है।
इलाके में इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और आसपास के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान एहतियातन बंद कर दिए। पुलिस ने आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal