कानपुर देहात
कानपुर देहात में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल
कानपुर देहात से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौतस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ गौतस्कर इलाके से होकर गायों की तस्करी की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शिवली कोतवाली क्षेत्र में घेराबंदी शुरू की।
घेराबंदी के दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, बाइक सवार दोनों गौतस्करों ने मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तुरंत उनका पीछा शुरू कर दिया।
पुलिस के पीछा करने पर खुद को घिरता देख गौतस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों घायल गौतस्करों को दबोच लिया। मौके से अवैध हथियार और बाइक भी बरामद की गई है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए गौतस्करों की पहचान मोहर सिंह बंजारा और राजू बंजारा के रूप में हुई है। दोनों गौतस्कर राजस्थान के कोटा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए गौतस्कर शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके खिलाफ प्रदेश के कई जनपदों के थानों में अलग-अलग धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। बीते दिनों से ये गौतस्कर जनपद में बड़ी संख्या में गायों की तस्करी की फिराक में सक्रिय थे।
मुठभेड़ में घायल होने के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज कराया जा रहा है।
मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी।
“मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवली कोतवाली क्षेत्र में गौतस्करी की फिराक में कुछ बदमाश घूम रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे और फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हुए, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इनके खिलाफ कई जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं।”
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बरामद हथियारों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जनपद में गौतस्करी और संगठित अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में पुलिस सतर्क है और लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से गौतस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal