Sunday , December 7 2025

Aadhaar Corruption Exposed: लखीमपुर खीरी में आधार कार्यों के नाम पर अवैध वसूली, स्कूल परिसर बना भ्रष्टाचार का अड्डा

लखीमपुर खीरी जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां आधार कार्ड से संबंधित कार्यों के नाम पर ग्रामीणों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है।

यह मामला तहसील धौरहरा ब्लॉक रमिया बेहड़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय रमिया बेहड़ का है, जहां एक शिक्षक द्वारा विद्यालय परिसर में ही आधार कार्य किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में शासन-प्रशासन की सख्त हिदायतों के बावजूद अवैध वसूली और भ्रष्टाचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला ब्लॉक रमिया बेहड़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय रमिया बेहड़ का है, जहां बलराम मौर्य, जो कि प्राइमरी स्कूल सुजानपुर में शिक्षक के पद पर तैनात हैं, विद्यालय परिसर में ही कंप्यूटर लगाकर आधार कार्ड से संबंधित कार्य जैसे—आधार संशोधन, बायोमैट्रिक अपडेट और अन्य प्रक्रियाएं—कर रहे हैं।

अवैध वसूली के गंभीर आरोप

सूत्रों के अनुसार, बलराम मौर्य द्वारा प्रत्येक कार्य के लिए ₹230 से ₹300 तक की अवैध वसूली की जा रही है। जबकि नियमानुसार, 5 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट निःशुल्क होता है और 17 वर्ष से अधिक आयु वालों के अन्य संशोधन कार्यों का न्यूनतम शुल्क ₹125 निर्धारित है।

इसके बावजूद ग्रामीणों से मनमाने ढंग से पैसे वसूले जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। कई ग्रामीणों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि “सरकारी स्कूल में शिक्षक के नाम पर वसूली हो रही है, लेकिन शिकायत करने पर किसी कार्रवाई का डर रहता है।”

प्रशासन की छवि पर असर

जानकारों का कहना है कि ऐसे कृत्य जिले की ईमानदार डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की छवि को धूमिल करने का प्रयास हैं। डीएम नागपाल अपने सख्त प्रशासनिक रवैये और ईमानदार कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं, लेकिन उनके अधीनस्थ कुछ अधिकारी और कर्मचारी इस छवि को कमजोर करने में लगे हुए हैं।

इस मामले को जनता ने गंभीरता से उठाया है और जिला प्रशासन से तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जनता की मांग

  • स्कूल परिसर में आधार कार्य करवाने की अनुमति की जांच हो।

  • अवैध वसूली करने वालों पर विभागीय जांच और कड़ी कार्रवाई की जाए।

  • आम जनता को निःशुल्क सेवाओं के बारे में जागरूक किया जाए ताकि दोबारा ऐसे प्रकरण न हों।

Check Also

फर्रुखाबाद से बड़ी खबर: हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, दावत में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद। थाना कमालगंज क्षेत्र के उमराव नगला गांव में शुक्रवार रात एक खुशी का माहौल …