मथुरा/रिपोर्ट – मुरली मनोहर सिंह
जनपद मथुरा के बरसाना थाना अंतर्गत डाहरोली गांव में बीती रात एक दर्दनाक व दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के रहने वाले 35 वर्षीय महादेव की बेखौफ बदमाशों ने उस वक्त हत्या कर दी, जब वह रात लगभग 9 बजे अपनी दुकान से वापस घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से ही रास्ते में घात लगाकर बैठे हुए थे।
❗ लाठी-डंडों से हमला, फिर कुल्हाड़ी से बेरहमी से की हत्या
जैसे ही महादेव सुनसान सड़क पर पहुँचा, बदमाशों ने उस पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। यही नहीं, हमलावरों ने उसकी पहचान मिटाने के इरादे से कुल्हाड़ी से भी वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन दहाड़ें मारते हुए घटनास्थल पर पहुँचे और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
🚓 पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप
परिजनों के अनुसार, सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंची, जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पुलिस के पहुँचने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
🌅 सुबह फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बरसाना–गोवर्धन मार्ग जाम
आज सुबह होते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और बरसाना–गोवर्धन मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं, लेकिन पुलिस गश्त और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है।
👮 मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स
घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस, पीएसी और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन लगातार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहा है।
✊ ग्रामीणों की मांग
-
हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी
-
मृतक परिवार को मुआवजा एवं सरकारी सहायता
-
क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए
-
घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
🕯️ गांव में माहौल तनावपूर्ण
हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग महादेव की ईमानदार और सरल स्वभाव के रूप में चर्चा कर रहे हैं। वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के कारण गांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal