रिपोर्ट – विकास अवस्थी
जिला संवाददाता
डीएनए न्यूज़
औद्योगिक क्षेत्र दिबियापुर में पिछले एक माह से लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों के मद्देनज़र औरैया पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के नेतृत्व में देर शाम दिबियापुर थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों, मुख्य बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में व्यापक पैदल गस्त अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों, व्यापारियों और राहगीरों से संवाद स्थापित कर उन्हें भयमुक्त वातावरण का भरोसा दिलाया।
पिछले माह में बढ़ी घटनाओं ने बढ़ाई पुलिस की चिंता
दिबियापुर थाना क्षेत्र में पिछले लगभग एक माह के भीतर चोरी, झगड़े, उपद्रव व संदिग्ध गतिविधियों की घटनाओं में तेजी दर्ज हुई है। इससे स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ था। इन परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए भारी पुलिस बल के साथ फील्ड में उतरने का निर्णय लिया।
मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में तैनात रही फोर्स
गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक पुलिस टीम के साथ प्रतापपुर, मुख्य बाजार, चौराहों तथा मिश्रित आबादी वाले इलाकों से होकर गुजरे। टीम ने संदिग्ध लोगों की तलाशी ली, बाइक सवार युवकों की चेकिंग की तथा बिना कारण घूमने वालों से सख्त पूछताछ की। सार्वजनिक स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए।
ग्रामीणों के मन से भय खत्म करने की कोशिश
प्रतापपुर गांव में हालात पिछले कई हफ्तों से तनावपूर्ण बने हुए हैं। लगभग एक माह पूर्व गांव में जमकर पत्थरबाजी हुई थी, जिसके बाद से गांव के लोगों में अराजक तत्वों का भय व्याप्त है और कई परिवार देर शाम घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। इस स्थिति को देख पुलिस अधीक्षक ने गांव के नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया और आश्वासन दिया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारियों को दिया पूर्ण सुरक्षा का भरोसा
दिबियापुर बाजार के व्यापारियों ने बढ़ते अपराध के चलते चिंता जताई थी। गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। रात के समय गश्त और चौकसी और बढ़ाने के निर्देश भी मौके पर दिए गए।
एसपी का बयान और जनता से अपील
एसपी अभिषेक भारती ने कहा कि—
“जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दिबियापुर में माहौल को पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर काम कर रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal