बुलंदशहर: जिले में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर चल रहे विशाल हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सिकंदराबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस अवैध कारोबारी गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो काले धन को सफेद करने में लंबे समय से सक्रिय थे।
रिपोर्टर – दीपक पंडित, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)
➤ मासूम लोगों को फंसाकर खाते कराते थे इस्तेमाल
गिरोह भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल हवाला लेनदेन के लिए करता था। खाताधारकों को एक बार फंसाने के बाद आरोपियों द्वारा उन्हें घंटों तक बंधक बनाकर रखा जाता था ताकि पैसे के आदान–प्रदान में कोई रुकावट न आए।
➤ तीन जिलों में फैला नेटवर्क
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग हरियाणा, खुर्जा, और सिकंदराबाद के रहने वाले हैं। सभी आरोपी एक अंतरराज्यीय हवाला गिरोह से जुड़े हुए थे। यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग और फर्जी ऐप्स के जरिये भी काला धन इकट्ठा करता था।
➤ मुख्य आरोपी फरार
पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। सिकंदराबाद पुलिस उसकी सक्रिय रूप से तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि सरगना के पकड़े जाने के बाद कई बड़े खुलासे होना बाकी हैं।
➤ भारी मात्रा में बरामदगी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से
-
1 कार,
-
1 चेकबुक,
-
कई कंपनियों के 9 मोबाइल फोन
बरामद किए हैं। मोबाइल फोन्स से कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
➤ कानूनी कार्रवाई जारी
सिकंदराबाद पुलिस पूरे गिरोह की फाइनेंशियल ट्रेल खंगालने में जुटी है। साइबर टीम भी जांच में शामिल हो गई है ताकि हवाला के जरिए भेजे गए करोड़ों रुपये के नेटवर्क का खुलासा हो सके।
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि जिले में अवैध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और हवाला कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal