कन्नौज जिले के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के चंदरपुर गांव में सोमवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब जिलाध्यक्ष पर हिंदू देवताओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा प्रयोग करने और विरोध करने वाले ग्रामीणों को धमकी देने का मामला सामने आया।

जनसभा के दौरान विवादित भाषण
जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर को चंदरपुर गांव में एक बैठक का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम का आयोजक लेकराज था। इस बैठक में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार अपने पांच-छह साथियों के साथ शामिल हुए।
स्थानीय निवासी जीत सिंह पुत्र संतोष सिंह ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बैठक के दौरान सूरज कुमार ने हिन्दू देवी-देवताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। जब ग्रामीणों ने इसके विरोध में आवाज उठाई, तो जिलाध्यक्ष और उनके साथियों ने उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
विरोध करने पर हुई मारपीट और धमकी
प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख है कि विरोध करने पर सूरज कुमार, लेखराज, उनकी पत्नी उजाला, विनोदकुमार वरजनीश, सौरभ कुमार, बाबू कुमार और कुछ अज्ञात लोग मिलकर ग्रामीणों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, आरोप लगाया गया कि वे विरोध करने वालों को एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की भी धमकी दे रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई
सिकंदरपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सूरज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के अन्य साथियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों में नाराजगी
ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा की है और बताया कि वे अपने धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की सुरक्षा के लिए पुलिस से कड़े कदम की उम्मीद कर रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal