हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की सख्ती का संदेश दिया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस सीतापुर निवासी इरशाद पर हुए जानलेवा हमले के वांछित अभियुक्तों की तलाश में निकली थी।

बीते दिनों पिहानी क्षेत्र में मूंगफली बेचने जा रहे सीतापुर निवासी इरशाद पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तभी से पुलिस लगातार फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी।
सोमवार की रात पिहानी पुलिस और सीओ हरियावां अजीत चौहान के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि दो वांछित आरोपी — सद्दाम और अलाउद्दीन (निवासी सीतापुर) — इलाके में किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और जब आरोपियों को रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त अलाउद्दीन के पैर में गोली लग गई। उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि सद्दाम को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अलाउद्दीन को तुरंत हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार, यह वही गिरोह है जिसने कुछ दिन पहले इरशाद पर हमला किया था और फरार चल रहा था।
सीओ हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि पुलिस पहले ही इस मामले में दो अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है, जबकि अन्य फरार नामजदों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा —
“हमारी टीम अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।”
इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि बाकी फरार अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और बहादुरी की सराहना की है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए जरूरी थी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal