बहराइच। जनपद बहराइच के मटेरा थाना परिसर में रविवार शाम एक भावुक और यादगार पल देखने को मिला, जब होमगार्ड लायक राम को उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर पूरे सम्मान और स्नेह के साथ विदाई दी गई। लगभग 4:30 बजे आयोजित हुए इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बौद्ध ने पुलिस टीम के साथ मिलकर लायक राम को मीठा खिलाया, अंग वस्त्र भेंट किया और फूल मालाओं से सम्मानित किया। पूरा माहौल भावुकता से भरा हुआ था, जहां पुलिस कर्मियों और होमगार्ड्स ने अपने सहयोगी के 41 वर्षों की सेवा को सलाम किया।

1984 से 41 वर्षों तक लगातार सेवा
होमगार्ड लायक राम ने वर्ष 1984 में होमगार्ड विभाग में अपनी नियुक्ति प्राप्त की थी। तब से लेकर अब तक वह निष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएँ प्रदान करते रहे। विभाग में अपने कर्तव्यनिष्ठ और शांत स्वभाव के लिए वे सदैव चर्चित रहे। अपने कार्यकाल में उन्होंने जिले के विभिन्न थानों में कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाए और हर परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।
थाना स्टाफ के अनुसार, लायक राम अपनी ड्यूटी के प्रति बेहद सजग और समयनिष्ठ रहे। कठिनतम हालातों में भी वे बिना थके सेवा में तत्पर रहते थे। उनके सहकर्मियों ने बताया कि लायक राम को हमेशा मुस्कुराते हुए देखा गया, और उनका विनम्र स्वभाव उन्हें सबका प्रिय बनाता था।
भावुक हुआ माहौल, विदाई गीत ने नम कीं आंखें
विदाई समारोह में उपस्थित अन्य होमगार्डों और पुलिसकर्मियों ने भी लायक राम को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान गुप्ता होमगार्ड द्वारा गाया गया विदाई गीत सुनकर वहां मौजूद कई लोगों की आंखें नम हो गईं। गीत के दौरान लायक राम भी भावुक होते नजर आए।
लायक राम नानपारा कोतवाली क्षेत्र के खुदाद भारी ग्राम सभा के निवासी हैं। परिवार, सहकर्मियों और अधिकारियों के बीच इस सम्मानजनक विदाई ने उन्हें जीवनभर का एक यादगार पल दे दिया।
थाना प्रभारी ने दी शुभकामनाएं
थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बौद्ध ने अपने संबोधन में कहा कि लायक राम ने जिस निष्ठा के साथ विभाग की सेवा की है, वह सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा—
“लायक राम जहां भी रहें, स्वस्थ और सुखी रहें। विभाग को उनकी सेवाओं पर गर्व है।”
समारोह के अंत में सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal