Friday , December 5 2025

लखीमपुर खीरी में सिख समाज का अपमान — गुरुद्वारे के सरदार पर गुंडों ने किया बर्बर हमला

लखीमपुर खीरी जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है।

निघासन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव लुधौरी में शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पाँच बजे कुछ दबंग युवकों ने सिख समाज के लोगों के साथ गंभीर मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

सूत्रों के अनुसार, महंगापुर गुरुद्वारे के सरदार मनप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह को कुछ युवकों ने बेवजह रोका और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनकी पगड़ी उतार दी, जो सिख धर्म के लिए अत्यंत अपमानजनक कृत्य माना जाता है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान लगभग 8 से 10 युवक, जिनमें रामखेलावन, छेद्दू, नंदकुमार समेत कई स्थानीय दबंग शामिल थे, ने सरदारों के साथ न केवल मारपीट की बल्कि लोहे की रॉड से बुरी तरह से पिटाई भी की।

घटना इतनी अचानक और भयानक थी कि मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हमलावरों के गुंडई भरे कारनामे पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सिख समाज की मर्यादा को ठेस पहुंचाकर हदें पार कर दीं।

CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस तरह हमलावरों ने बेदर्दी से पगड़ी उतारकर और बाल नोचकर सिख भाइयों को बुरी तरह पीटा। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है, वहीं सिख समाज के लोगों में गहरी नाराजगी है।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए CCTV फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला धार्मिक असंवेदनशीलता और सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, घायल सरदारों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने ऐसे तत्वों पर कार्रवाई नहीं की, तो इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …