Friday , December 5 2025

Land Mafia: अलीगढ़ में भूमाफियाओं ने किसान की जमीन पर किया कब्जा, परिवार दहशत में

अलीगढ़ जनपद के चंडौस थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भूमाफियाओं की दबंगई ने एक गरीब किसान का जीना दूभर कर दिया है।

मामला गांव रामपुर शाहपुर का है, जहां के रहने वाले दिलशाद नामक किसान की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है। किसान का कहना है कि जब भी वह अपनी जमीन जोतने जाता है, तो भूमाफिया उसे धमकाते हैं, भगा देते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं।

पीड़ित किसान दिलशाद ने बताया कि उसने इस पूरे मामले की कई बार शिकायत स्थानीय अधिकारियों से की, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। भूमाफियाओं की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि किसान अब अपनी ही जमीन पर जाने से डरता है। दिलशाद का कहना है कि यह जमीन उसकी पैतृक संपत्ति है और उसी से उसके परिवार का गुजर-बसर होता है। लेकिन अब भूमाफियाओं के कब्जे के कारण वह खेती नहीं कर पा रहा है, जिससे परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

दिलशाद ने बताया कि भूमाफियाओं के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज हो चुका है और उनमें से एक आरोपी मारपीट के मामले में जेल भी जा चुका है, बावजूद इसके उनकी दबंगई में कोई कमी नहीं आई है। किसान ने कहा कि जब भी वह खेत की ओर जाता है, तो भूमाफिया उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। यह स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि पूरा परिवार अब सहमा हुआ और डरा हुआ रहता है।

पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से की है, ताकि उसे न्याय मिल सके और उसकी जमीन वापस मिल सके। दिलशाद का कहना है कि प्रशासन अगर सख्ती से कार्रवाई करे, तो भूमाफियाओं का आतंक खत्म हो सकता है और वह फिर से अपने परिवार का पालन-पोषण खेती के सहारे कर सकेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई ऐसे किसान हैं जिनकी जमीनों पर भूमाफिया धीरे-धीरे कब्जा कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी से इनके हौसले बुलंद हैं। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यह समस्या और गंभीर रूप ले सकती है।


दिलशाद – पीड़ित किसान
“भूमाफिया मेरी जमीन पर कब्जा कर चुके हैं, जब भी जोतने जाता हूं तो धमकी देकर भगा देते हैं। कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब बस प्रशासन से उम्मीद है कि मुझे न्याय मिले।”

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …