कन्नौज जनपद के छिबरामऊ में इस्लामिक शिक्षा और सामाजिक सुधार के केंद्र मदरसा दारूल उलूम गौसिया में हर वर्ष की तरह इस बार भी परम्परागत शानो-शौकत और धार्मिक उत्साह के साथ 26वाँ सालाना जलसा-ए-रसूले आज़म कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन आवास विकास कॉलोनी मैदान में होगा, जहाँ प्रदेश भर से उलेमा-ए-किराम, नातख्वान और बड़ी संख्या में अकीदतमंद शिरकत करेंगे।
मुख्य कॉन्फ्रेंस रात 8:30 बजे से शुरू
मीडिया प्रभारी ने बताया कि नमाज़-ए-इशा (रात 8:30 बजे) के बाद मुख्य कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होगी।
जलसे की सदारत पीरे तरीकत हजरत सैय्यद उवैस मुस्तफा वास्ती बिलग्रामी करेंगे।
वहीं मुख्य मेहमान बाँदा शरीफ से आए मशहूर आलिम-ए-दीन हजरत मौलाना सैय्यद आमिर मियाँ मसूदी होंगे।
इसके अलावा राजस्थान से प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर मुफ़्ती समीउल्लाह साहब भी जलसे में शिरकत कर तकरीर पेश करेंगे।
नात और मनक़बत से गूंजेगा मंच
कार्यक्रम का आकर्षण होगा शायरे इस्लाम जनाब असद इकबाल कलकत्तवी (पश्चिम बंगाल) और मुईन रज़ा कादरी (बेंगलुरु) की पेश की जाने वाली नात-ओ-मनक़बत।
उनकी पेशकश से पूरा मैदान महक उठेगा और श्रद्धालु भावविभोर हो जाएंगे।
धार्मिक रंग और रूहानी माहौल से सराबोर यह जलसा क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक आयोजन बन चुका है।
छात्र-छात्राओं की दस्तारबंदी से बढ़ेगा गौरव
इस वर्ष के जलसे में 10 तलबा-ए-तालिबात (छात्र-छात्राएँ) की दस्तारबंदी भी की जाएगी।
यह समारोह मदरसे के छात्रों की इस्लामी शिक्षा में प्रगति का प्रतीक माना जाता है।
कार्यक्रम में पीरे तरीकत हजरत मौलाना मुस्तकीम अहमद कादरी, प्रधानाचार्य कारी शमसुल कमर और जलसा प्रभारी मौलाना अजमल भी उपस्थित रहेंगे।
सभी मुसलमानों से जलसे में शिरकत की अपील
आयोजकों ने बताया कि जलसा पूरी तरह सामाजिक सौहार्द और धार्मिक एकता का संदेश देगा।
उन्होंने तमाम अहले इस्लाम से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शिरकत करें और इस रूहानी जलसे को सफल बनाएं।
कार्यक्रम के दौरान अमन, भाईचारा और राष्ट्र की तरक्की के लिए भी विशेष दुआ की जाएगी।
धार्मिक कार्यक्रमों से फैल रहा है सामाजिक सौहार्द
कन्नौज में होने वाला यह जलसा न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक एकता और नैतिक शिक्षा के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मदरसा दारूल उलूम गौसिया वर्षों से इस्लामी तालीम, सामाजिक सुधार और भाईचारे के संदेश को आगे बढ़ा रहा है।
जलसे की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, और मैदान को खूबसूरती से सजाया गया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal