Friday , December 5 2025

बहराइच में अलाव ताप रही महिला की गोली मारकर हत्या, थाने से 500 मीटर दूर सनसनीखेज वारदात

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ अलाव ताप रही एक महिला की गोली मारकर मौत कर दी गई। यह वारदात इतनी सनसनीखेज और भयावह थी कि पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। घटना कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 की है, जहाँ 30 वर्षीय गुड़िया, पत्नी नन्हे, को अज्ञात हमलावर ने बेहद नजदीक से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है, जब ठंड बढ़ने के कारण गुड़िया अपने घर के बाहर अलाव ताप रही थी। तभी अचानक एक व्यक्ति वहां पहुंचा और बिना कुछ कहे महिला की कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही महिला मौके पर ही ढेर हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बिना किसी भय के पैदल ही मौके से फरार हो गया

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह हत्या कोतवाली कैसरगंज से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। थोड़ी ही देर में गोली की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कोतवाल बृजेंद्र मिश्र, साथ ही सीओ कैसरगंज रवि खोखर फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों को सुरक्षित किया जा सके और हत्यारे की पहचान जल्द हो सके।

प्रथम दृष्टया पुलिस इसे सुनियोजित हत्या मान रही है। हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं की जांच कर रही है—चाहे वह आपसी विवाद हो, पुरानी रंजिश, पारिवारिक कलह या किसी अन्य कारण से जुड़ा मामला। पुलिस ने बताया कि आसपास के CCTV कैमरों की जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है।

मृतका गुड़िया के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार इस घटना से सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है। स्थानीय लोग भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि थाने से इतनी नजदीक मौजूदगी के बावजूद आरोपी वारदात के बाद आराम से पैदल भागने में सफल रहा।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह हत्या बहराइच जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …