कानपुर नगर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सचेंण्डी थाना क्षेत्र के किसान नगर स्थित प्रसिद्ध शिव ढाबा पर कर्मचारियों की दबंगई खुलकर देखने को मिली। रिपोर्टर विकास सिंह राठौड़ के अनुसार, सोमवार देर रात खाना खाने पहुंचे कुछ युवक मामूली सी बात पर हुए विवाद के बाद बुरी तरह पिटाई का शिकार बन गए।

जानकारी के मुताबिक, युवक सामान्य रूप से भोजन कर रहे थे और उन्होंने स्टाफ से अतिरिक्त प्याज़ लाने को कहा। बस इतनी सी बात पर ढाबा कर्मचारियों का गुस्सा फट पड़ा। बताते हैं कि पहले कर्मचारियों ने युवकों से बदसलूकी की और बात बढ़ने पर ढाबा मालिक भी वहां आ गया। आरोप है कि ढाबा मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर युवकों पर हमला कर दिया।
देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और ढाबा परिसर में मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों ने किसी तरह खुद को बचाते हुए मौके से निकलकर पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित पक्ष ने सचेंडी थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर ढाबा मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि घटना की वास्तविकता सामने आ सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में स्थित कई ढाबों पर आए दिन कर्मचारियों की दबंगई देखने को मिलती है, लेकिन शिकायतें दर्ज न होने से ऐसे मामलों पर रोक नहीं लग पाती। इस घटना के बाद ग्रामीणों और राहगीरों में आक्रोश है तथा सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायल युवकों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद शिव ढाबा की गतिविधियों पर भी सवाल उठने लगे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal