कन्नौज। जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया, जिसके कारण कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घटना थाना सौरिख क्षेत्र के नगला प्रेम गांव की है। जानकारी के अनुसार, हरिश्चंद्र नामक युवक अपने साथी के साथ इंदरगढ़ आ रहा था। रास्ते में नादेमऊ के पास अचानक तेज रफ्तार टैंपो के झटके से वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और परिजनों की मदद से उसे तत्काल तिर्वा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू नहीं किया। उनका कहना है कि घायल की हालत नाजुक होने के बावजूद उन्हें एक काउंटर से दूसरे काउंटर तक दौड़ाया जाता रहा। परिजनों के अनुसार, जरूरी प्राथमिक उपचार न दिए जाने की वजह से हरिश्चंद्र की हालत लगातार बिगड़ती गई और अंततः उसकी मौत हो गई।
मामला यहीं नहीं रुका। परिजनों ने अस्पताल में तैनात एक सुरक्षा गार्ड पर भी बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया। आरोप है कि गार्ड ने परिजनों को धक्का-मुक्की कर बाहर निकालने का प्रयास किया, जिससे विवाद और बढ़ गया। हंगामा बढ़ने पर इमरजेंसी वार्ड में मौजूद कई डॉक्टर और कर्मचारी वहां से हट गए, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अधिकारियों ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। परिजनों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग से भी जांच की मांग तेज हो गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक हरिश्चंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal