हमीरपुर जिले में बढ़ती ठंड ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
इसी बीच सरीला नगर से एक राहत भरी लेकिन सख्त प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है।

यहां एसडीएम बलराम गुप्ता ने ठंड के मौसम में यात्रियों और बेसहारा लोगों के लिए बनाए गए अस्थायी रैन बसेरा का अचानक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने व्यवस्था की बारीकी से जांच की और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि रैन बसेरा में दस बेड लगाए गए हैं, जिन पर नए गद्दे, चादरें, तकिए और कम्बल उपलब्ध हैं।
महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, साथ ही अलग शौचालय भी बनाए गए हैं ताकि किसी को असुविधा न हो।
हालांकि कुछ कमियां भी सामने आईं —
शौचालय में पानी की सप्लाई नहीं थी, रंगाई-पुताई अधूरी थी और रात के समय रोशनी की व्यवस्था भी अपर्याप्त पाई गई।
इस पर एसडीएम बलराम गुप्ता ने मौके पर ही निर्देश दिए कि रंगाई-पुताई जल्द से जल्द पूरी कराई जाए,
शौचालयों की पानी सप्लाई दुरुस्त की जाए, और ठंड के मौसम को देखते हुए अतिरिक्त लाइटें लगवाई जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि रैन बसेरा में एक केयरटेकर की तैनाती अनिवार्य है, और उसका मोबाइल नंबर दीवार पर स्पष्ट रूप से लिखा जाए, ताकि किसी भी यात्री को परेशानी होने पर तत्काल मदद मिल सके।
एसडीएम बलराम गुप्ता ने सख्त लहजे में कहा –
“ठंड में किसी भी यात्री या बेसहारे व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
रैन बसेरा की व्यवस्था पूरी तरह सुचारू और सुरक्षित होनी चाहिए।”
इस प्रशासनिक कार्रवाई के बाद स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम की सराहना की है और कहा कि इस तरह के कदम से आम लोगों को राहत मिलती है।
ठंड के इस मौसम में यह पहल न केवल राहत का अहसास दिलाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रशासन जनता की तकलीफों के प्रति सजग है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal