Friday , December 5 2025

स्लग: हरदोई संडीला—अवैध कब्जों का आतंक! पुलिस चौकी से इमलिया बाग तक जाम ही जाम

हरदोई के संडीला कस्बे में अवैध कब्जों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। पुलिस चौकी से लेकर इमलिया बाग (इंडियाबाग) तक का पूरा रास्ता रोजाना जाम से कराह रहा है। नगर पालिका के वादे हवा में उड़ गए, और समस्याओं का बोझ जनता झेल रही है।

हरदोई जिले के संडीला कस्बे में अवैध कब्जों का मामला दिन-ब-दिन गंभीर होता जा रहा है। पुलिस चौकी से इमलिया बाग तक का मुख्य मार्ग लगातार जाम की चपेट में रहता है। सुगंधारों, रेहड़ीवालों और कई दुकानदारों ने न केवल नाली तक कब्जा किया हुआ है, बल्कि फुटपाथों पर भी बढ़ते अतिक्रमण ने सड़क को लगभग आधा कर दिया है। ऐसे में दोपहिया से लेकर बड़े वाहन तक घंटों फँस जाते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह 9 बजे से लेकर शाम तक इस मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहता है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पैदल निकलना भी चुनौती बन गया है। स्कूल के बच्चों, कर्मचारियों और व्यापारियों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय बना हुआ है। पालिका ने 6 तारीख के बाद अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अध्यक्ष मोहम्मद रईसा अंसारी पर मनमाने तरीके से काम करने और चहेते लोगों को संरक्षण देने के आरोप खुलेआम लग रहे हैं। कभी गड्ढों में मिट्टी भरवा दी जाती है, तो कभी सड़क पर चल रहे अवैध निर्माण को नजरअंदाज किया जाता है। कस्बेवासियों का कहना है कि पालिका की यह लापरवाही प्रतिदिन होने वाली परेशानी को और बढ़ा रही है।

अधिशासी अधिकारी की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। लोगों का कहना है कि अधिकारी शिकायतें लेने के बावजूद मौके पर निरीक्षण तक नहीं करते। इसी ढिलाई के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले और बढ़ गए हैं।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द सख्त कार्रवाई की माँग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो जाम की समस्या और भयावह रूप ले लेगी, जिससे आपातकालीन सेवाएँ भी प्रभावित हो सकती हैं।

कस्बेवासी आशा कर रहे हैं कि प्रशासन जागे और सड़क को कब्जामुक्त कर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …